नई दिल्ली: ओडिशा के कंधमाल जिले के ट्विंस बच्चे जगा-बालिया, जिनके सिर आपस में एक-दूसरे से अलग करने के लिए पहली सर्जरी एम्स में 28 अगस्त को हुई थी, उनकी दूसरी सर्जरी अक्टूबर के मिड में होने की संभावना है.


हेल्थ मिनिस्टर पीके जेना ने बताया कि जगा-बालिया की हेल्थ पहली सर्जरी के बाद ठीक है. डॉ. ने डेढ़ महीने बाद दूसरी सर्जरी होने की संभावना बताई है.


28 साल के ट्विन्स को एम्स में 13 जुलाई को भर्ती करवाया गया था और जापान के एक्सपर्ट्स की एक टीम सहित लगभग 40 डॉक्टरों की टीम ने 20 घंटे लम्बी सर्जरी की थी. सिर से जुड़े ट्विन्स के इस मामले में ऑपरेशन करना अधिक मुश्किल था क्योंकि उनकी ब्लड वेंस उनके दिमाग से होते हुए उनके हार्ट तक ब्लड पहुंचाती थी.


जेना ने कहा कि ओडिशा की सरकार, जो जुड़वां बच्चों के ऑपरेशन्स के लिए सारा खर्चा उठा रही है, उन्होंने एम्स के एक कर्मचारी को दोनों बच्चों के स्वास्थ्य पर नज़र रखने के लिए बोला है. इसी बीच सब लोगों ने मिल कर जगा-बालिया के ठीक होने के लिए भगवान जगन्नाथ के लिए प्रार्थना भी की थी.