शिमला: हिमाचल प्रदेश में स्क्रब टाइफस के कारण दो और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में इस साल इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई.


इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (आईजीएमसी) के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक रोमेश ने बताया कि कुल्लू के मोहल की रहने वाली 19 वर्षीय महिला की 20 सितंबर को मौत हो गई.


उन्होंने बताया कि शिमला जिले के कोटखाई के रहने वाले 48 वर्षीय व्यक्ति की इस बीमारी से मौत हो गई. उसे 19 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रोमेश ने कहा कि अब तक आईजीएमसी में लाए गए 360 मरीजों की जांच का परिणाम पॉजिटीव रहा है और अधिकतर को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.


ये भी पढ़े- स्क्रब टाइफसः जागरूकता ही है समझदारी!