Swine Flu: छत्तीसगढ़ में 24 घंटे में स्वाइन फ्लू से 2 लोगों की मौत, जानें शरीर में कितने दिनों में दिखने लगते हैं लक्षण
छत्तीसगढ़ में लगातार स्वाइन फ्लू का कहर बढ़ता जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में स्वाइन फ्लू से 2 लोगों की मौत की खबर आ रही है.
Swine Flu: एक तरफ पूरी दुनिया मंकीपॉक्स की बीमारी से डरा हुआ वहीं दूसरी तरफ भारत के छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. एनडीटीवी में छपी खबर के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान स्वाइन फ्लू से 2 लोगों की मौत हो गई है. मनेंद्रगढ़ में 41 साल के व्यक्ति की इस बीमारी से जान चली गई वहीं राजनांदगांव के रहने वाले 37 साल के लोगों की मौत हो गई.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगस्त महीने में स्वाइन फ्लू से अब तक 6 लोगों की मौत हो गई . जबकि पिछले हफ्ते 29 पॉजिटिव मिले. जिसमें से सिर्फ 26 लोग बिलासपुर जिले के थे.
स्वाइन फ्लू 5 प्रमुख लक्षण
बुखार: स्वाइन फ्लू के हॉलमार्क लक्षणों में से एक अचानक से तेज बुखार आना. बुखार में ठंड लगना और पसीना आ सकता है. यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि स्वाइन फ्लू वाले हर मरीज को बुखार आएगा ऐसा जरूरी है.
खांसी: एक लगातार खांसी स्वाइन फ्लू का एक और सामान्य लक्षण है. सूखी खांसी भी आ सकती है. कुछ लोगों को ऐसी खांसी भी हो सकती है जिसमें बलगम या कफ निकलता है. यह गले में खराश या गले में एक खरोंच सनसनी के साथ हो सकता है.
शरीर में दर्द: स्वाइन फ्लू से शरीर में गंभीर दर्द, मांसपेशियों में दर्द और जोड़ों का दर्द हो सकता है. मरीजों को अक्सर थकान महसूस करने और समग्र शरीर की असुविधा हो सकती है. ये लक्षण मौसमी फ्लू के साथ अनुभवी लोगों के समान हैं.
सिरदर्द: स्वाइन फ्लू वाले कई व्यक्ति सिरदर्द का अनुभव करते हैं, जो हल्के से लेकर गंभीर हो सकते हैं. सिरदर्द साइनस की भीड़ और दबाव के साथ हो सकता है.
थकान: स्वाइन फ्लू अत्यधिक थकान और कमजोरी का कारण बन सकता है. मरीजों को अक्सर थका हुआ महसूस होता है और यह थकान इतनी ज्यादा बढ़ सकती है कि यह आपकी लाइफस्टाइल को भी प्रभावित कर सकती है. लक्षण कम होने के बाद भी थकान कई हफ्तों तक बनी रह सकती है.
सांस की बीमारी के लक्षण: स्वाइन फ्लू मुख्य रूप से श्वसन प्रणाली को प्रभावित करता है. मरीजों को श्वसन लक्षणों जैसे कि एक बहती या भरी हुई नाक, छींकने और सांस की तकलीफ का अनुभव हो सकता है. कुछ व्यक्ति सीने की परेशानी या सीने में दर्द भी विकसित कर सकते हैं. स्वाइन फ्लू में सांस की नली में इंफेक्शन आम बात है. जैसे आपको लगेगा कि यह नॉर्मल कोल्ड-कफ या फ्लू है लेकिन यह स्वाइन फ्लू होता है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: Monkeypox: भारत में आया मंकीपॉक्स तो कितना होगा असर, जानें इसकी एंट्री पर कैसे लग सकती है रोक
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )