नयी दिल्लीः एम्स के डॉक्टर सिर से जुड़े दो वर्षीय बच्चों की जांच कर रहे हैं और इसके बाद वे इस बात का आकलन करेंगे कि इन्हें सर्जरी कर अलग किया जा सकता है या नहीं.
जुड़वा बच्चे जगन्नाथ और बलराम उड़ीसा के कंधमाल जिले के रहने वाले हैं. उन्हें कल दोपहर ही भुवनेश्वर से एम्स लाया गया है.
एम्स में न्यूरो विज्ञान केंद्र के प्रमुख डॉ एके महापात्र ने बताया कि यह देखने के लिए कि उनके दिमाग में नसें किस हद तक जुड़ी हैं और सर्जरी संभव है या नहीं, इसके लिए जुड़वा बच्चों के एमआरआई, सीटी स्कैन और एंजियोग्राम जैसे कई टेस्ट किए जाएंगे.
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बच्चों के भुवनेश्वर से यहां आने की बात का पता चलने के बाद उन्हें यात्रा के दौरान चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई और नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से एम्स लाने के लिए उन्हें वाहन भी मुहैया कराया था.
सिर से जुड़े जुड़वा बच्चों को अलग करने की कोशिश करेंगे एम्स के डॉक्टर
ABP News Bureau
Updated at:
15 Jul 2017 08:31 AM (IST)
एम्स के डॉक्टर सिर से जुड़े दो वर्षीय बच्चों की जांच कर रहे हैं और इसके बाद वे इस बात का आकलन करेंगे कि इन्हें सर्जरी कर अलग किया जा सकता है या नहीं.
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -