आजकल की खराब लाइफस्टाइल और खानपान का सीधा असर हमारी त्वचा पर पड़ता है. जिसकी वजह से उम्र से पहले ही त्वचा का रंग खराब होने लगता है. कई नैचुरल तरीके भी हैं जो जिससे स्किन को ग्लोइंग बनाया जा सकता है. ऐसे में कई दूसरे ब्यूटी ट्रीटमेंट भी है जो आजकल लड़कियां करवा रही हैं. खासकर अपनी शादी से पहले लड़कियां ब्यूटी करेक्शन ट्रीटमेंट करवा रही हैं. 


ब्यूटी ट्रीटमेंट के प्रकार


केमिकल पीलिंग 


केमिकल पीलिंग के अंतर्गत कॉस्मेटिक इलाज किया जाता है.इस ट्रीटमेंट के अंतर्गत झुर्रियां और एजिंग से जुड़ी परेशानियों को दूर किया जाता है. यह त्वचा पर एंटी-एजिंग को दूर करने का काम करता है. इसमें केमिकल पील्स का इस्तेमाल किया जाता है. इसके जरिए फाइन लाइन्स,  पिग्मेंटेशन और टैनिंग को दूर किया जाता है. इस ट्रीटमेंट में एक केमिकल के घोल को पूरे चेहरे पर लगाजा जाता है. जो ब्लिस्टर बनाता है. इस क्रीम से चेहरे की झुर्री खत्म हो जाती है. 


लेजर स्किन रिर्फेसिंग


लेजर स्किन के जरिए स्किन को रिफ्रेसिंग करने का काम किया जाता है. लेकिन कई बार यह क्षतिग्रस्त का कारण हो सकता है.  त्वचा के परत दर परत हटाने का काम करती है. लेजर स्किन रिसर्फेसिंग ट्रीटमेंट को लेब्राबिशन, लेजर पील या लेजर वेपराइजेशन भी कहा जाता है. 


मेसोथेरपी


मेसोथेरपी के अंतर्गत ग्लूटाथियोन, ट्रानेक्सैमिक एसिड, हाइड्रेटिंग एजेंट, विटामिन-आयरन और माइक्रोपंक्चर टेक्निक के जरिए ब्राइटनिंग का इस्तेमाल किया जाता है. इस थेरेपी के जरिए टाइटनिंग के लिए एंजाइम, हार्मोन और विटामिन दिए जाते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं इसमें एकदम पतली सी सुइयों को चेहरे पर इंजेक्ट किया जाता है. 


ऑक्सीजन फेशियल 


गैर-इनवेसिव फेशियल करवाने से दर्द नहीं होता है. बल्कि यह काफी ज्यादा रिलैक्सिंग होता है. इस फेशियल के अंतरग्त अंदर से एक्सफोलिएट किया जाता है. यह फेशियल चेहरे को अंदर से ठीक करता है. इस फेशियल में किसी भी तरह का इंजेक्शन इंजेक्ट नहीं किया जाता है. इस फेशियल में आराम से पोर्स में आसानी से सीरम जो हयालूरोनिक एसिड से बना होता है उसे डाला जाता है. यह बहुत आसान सा ट्रीटमेंट है. जो त्वचा की क्वालिटी को बेहतर बनाने में मदद करता है.


यह भी पढ़ें: वेट लॉस जर्नी के दौरान इस समय भूलकर भी ना करें अपना वेट चेक, गलत वजन बताएगी मशीन