इस देश ने नशेड़ियों के लिए बना दिए खास कमरे, आराम से फूंको चरस-गांजा; जानिए क्यों किया गया ऐसा?
स्कॉटलैंड के ग्लासगो में ड्रग कंजम्पसन रूम बनाए गए हैं. लंबे विवाद और कानूनी गतिरोधों के बावजूद इन खास कमरों को सोमवार (13 जनवरी) से खोलने की इजाजत दे दी गई है.
दुनिया के लगभग हर देश में ड्रग्स पर बैन है. कोई भी खुलेआम ड्रग्स नहीं ले सकता है. यही कारण है कि लोग चरस, गांजा, हेरोइन और कोकेन जैसे नशीले पदार्थों का इस्तेमाल चोरी छिपे करते हैं. दरअसल, लगभग हर मुल्क में ड्रग्स लेना अपराध की श्रेणी में आता है और ऐसा करने पर जेल भी हो सकती है. इसक बावजूद, यूनाइटेड किंगडम में नशेड़ियों के लिए खास तरह के कमरे बनाए गए हैं. इन कमरों के अंदर ड्रग्स लेने पर न तो आप पर कोई मुकदमा चलाया जाएगा और न ही जेल होगी.
यह खबर आपको हैरान कर सकती है, लेकिन यूनाइटेड किंगडम में स्कॉटलैंड के ग्लासगो में ड्रग कंजम्पसन रूम बनाए गए हैं. लंबे विवाद और कानूनी गतिरोधों के बावजूद इन खास कमरों को सोमवार (13 जनवरी) से खोलने की इजाजत दे दी गई है. यहां लोग खुद से ड्रग्स लाकर यहां उसका इस्तेमाल कर सकते हैं. ड्रग्स की कितनी मात्रा ली जाए, इसके लिए विशेषज्ञ भी मौजूद रहेंगे.
नशेड़ियों के लिए बनाए गए 8 कमरे
ग्लासगो के ड्रग कंजम्पशन रूम में 8 कमरे बनाए गए है. ये रूम्स साल के 365 दिन खुले रहेंगे और ग्राहकों का स्वागत करेंगे. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, ड्रग कंजम्पशन के लिए बनाए गए ये खास कमरे सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक खुले रहेंगे. खास बात यह है कि यहां नशेड़ियों को ड्रग की डोज देने के लिए नर्सिंग स्टाफ भी मौजूद होगा. उनकी देखरेख में ही अवैध रूप से खरीदी गई हेरोइन या कोकीन का इंजेक्शन लगाए जाएंगे.
नहीं चलेगा कोई मुकदमा
यूके में ड्रग का इस्तेमाल करना अपराध की श्रेणी में आता है, लेकिन ग्लासगो में इन खास कमरों के अंदर ड्रग्स लेने पर कोई मुकदमा नहीं चलाया जाएगा. दरअसल, स्कॉटलैंड के वरिष्ठ अभियोजक, लॉर्ड एडवोकेट ने कानून में बदलाव करने की घोषणा की है. यानि कि उपयोगकर्ताओं पर सुविधा में रहते हुए अवैध ड्रग्स रखने और उसका इस्तेमाल करने पर कोई मुकदमा नहीं चलाया जाएगा.
क्यों किया गया ऐसा?
दरअसल, ग्लासगो में लगभग 400 से 500 लोग नियमित रूप से सार्वजनिक स्थानों पर ड्रग्स का इंजेक्शन लगाते हैं। ऐसे में इस खास सुविधा का उद्देश्य ड्रग की ओवरडोज और इससे होने वाले नुकसान को कम करना है. साथ ही धीरे-धीरे ड्रग्स लेने वाले लोगों को इससे दूर करना है. साथ ही हर साल ड्रग्स की ओवरडोज के कारण होने वाली मौतों को रोकना है.
यह भी पढ़ें : स्टारबक्स के लोगो में जलपरी क्यों दिखती है? वजह जान लेंगे तो हो जाएंगे हैरान
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )