Underwear Facts: जितना ध्यान आप अपने शरीर पर देते हैं, उतना ही ध्यान आपको उन कपड़ों पर भी देना चाहिए, जो आपके शरीर के सबसे नजदीक रहते हैं. जी हां हम इनरवियर्स की ही बात कर रहे हैं. कई लोग एक ही अंडरवियर का इस्तेमाल कई सालों तक करते नजर आते हैं. वो तब तक इन्हें फेंकना जरूरी नहीं समझते, जब तक कि अंडरवियर के पूरी तरह से चिथड़े न उड़ जाएं. अब सवाल उठता है कि अंडरवियर को कितने दिनों या महीनों तक पहनना सही रहता है और कब हमें इसे बदल देना चाहिए.


आप भले ही अंडरवियर को इतना सीरियसली न लेते हों, लेकिन ये एक ऐसी चीज है, जो कई शारीरिक समस्याओं को पैदा करने का कारण बन सकती है. पुराने अंडरवियर की न सिर्फ फिटिंग खराब हो जाती है, बल्कि इनसे एलर्जी और इंफेक्शन होने का खतरा भी काफी बढ़ जाता है. NYU स्कूल ऑफ मेडिसिन के प्रोफेसर फिलिप टीएर्णो का कहना है कि वैसे तो किसी भी अंडरवियर की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती है. हालांकि अगर आपके अंडरवियर काफी लूज़ हो गए हैं या इनमें छेद हो गए हैं तो आपको इसे बदलने में बिल्कुल देरी नहीं करनी चाहिए.  


पुराने अंडरवियर में पनपने लगते हैं बैक्टीरिया!


एक्सपर्ट कहते हैं कि ढीले-ढाले अंडरवियर आपको परेशान कर सकते हैं. इसके अलावा, जरूरत से ज्यादा टाइट अंडरवियर भी आपके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं. ये न सिर्फ आपका ध्यान भटकाएंगे, बल्कि प्राइवेट पार्ट में इरिटेशन का कारण भी बनेंगे. सिर्फ इतना ही नहीं, पुराना अंडरवियर जब खराब होने लगता हैतो इसमें नमी पैदा होने लगती है, जिसकी वजह से इसमें बैक्टीरिया पनपना शुरू कर देते हैं और बैक्टीरिया के पनपने की वजह से कई दिक्कतें पैदा हो सकती हैं. ज्यादा पुराने और खराब हालत वाले अंडरवियर पहनने से स्किन रैशेज होने की संभावना रहती है.


ज्यादा दिनों तक बिना धोए अंडरवियर पहनना भी खतरनाक!


एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि हर किसी को अपना अंडरवियर हर 6 महीने में बदल देना चाहिए, फिर चाहे वो अच्छी खासी हालत में ही क्यों न हो. अंडरवियर से जुड़ी दूसरी गलती जो लोग अक्सर करते देखे जाते हैं, वो ये कि वे इसका बिना धोए कई दिनों तक इस्तेमाल करते हैं. जबकि ऐसा कभी नहीं करना चाहिए. एक ही अंडरवियर का बिना धोए ज्यादा दिनों तक इस्तेमाल करना आपके प्राइवेट पार्ट की हेल्थ के लिए बिल्कुल अच्छा नहीं है. इससे इंफेक्शन सहित कई समस्याएं हो सकती हैं.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: Tandoori Roti Risk: रेस्टोरेंट से तंदूरी रोटी ऑर्डर क्यों नहीं करनी चाहिए? ये सेहत के लिए खराब क्यों? एक्सपर्ट से जानिए