बजट 2018: हेल्थयकेयर सेक्टर में आई योजनाओं से खुश हैं हेल्थ एक्सपर्ट, जानें किसका क्या कहना है
हर ओर इस बजट की चर्चा है. बजट में इस बार सबसे महत्वपूर्ण था हेल्थकेयर सेक्टर. चलिए जानते हैं हेल्थकेयर बजट के बारे में क्या कहना है एक्सपर्ट्स का.
नई दिल्लीः 2018 का केंद्रीय बजट अब आ चुका है. हर ओर इस बजट की चर्चा है. बजट में इस बार सबसे महत्वपूर्ण था हेल्थकेयर सेक्टर. चलिए जानते हैं हेल्थकेयर बजट के बारे में क्या कहना है एक्सपर्ट्स का.
हेल्थ सेवा योजना सस्ती करना बड़ा कदम- मेडिकल टेक्नोलोजी एसोसिएशन आफ इंडिया के चेयरमैन एंड डीजी पवन चौधरी का कहना है कि जैसे कि आज के समय में 70% से भी ज्यादा मेडिकल के समान विदेश से मंगाए जाते हैं तो एक बैलेंस एपरोच लिया जाए जिससे रोगी की लागत भी कम हो जाए और मेडिकल के समान की क्वालिटी पर भी असर ना पड़े.
केंद्रीय बजट 2018 ने दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ सेवा योजना शुरू करके स्वास्थ्य देखभाल सस्ती और अच्छी बनाने में एक बड़ा कदम उठाया है. यह बहुत ही खुशी की बात है कि भारत की आबादी के 40% लोग बीमा योजना के तहत कवर किये जाएंगे.
5 लाख का बीमा स्कीम है बड़ी बात- प्रमुख राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण योजना के तहत 10 करोड़ गरीब और कमजोर परिवारों को कवर करने की योजना है जिसमें हर वर्ष 5 लाख तक हरेक परिवार को बीमा देने की स्कीम है. इस पर अपोलो हॉस्पिटल की एमडी सुनीता रेड्डी का कहना है कि अगर इस स्कीम को ठीक से लागू किया गया है तो हम एक स्वास्थ्य भारत बनाने में एक महत्वपूर्ण कदम उठा सकते हैं.
मुफ्त में दवाएं और बीमारियों का निदान है अच्छा कदम- मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर के प्रोमोटर एंड मेनेजिंग डायरेक्टर अमीरा शाह ने कहा कि सरकार की योजना के तहत 24 नए मेडिकल कॉलेजों को खोलने को लेकर मैं काफी खुश हूं. 1.5 लाख केंद्र जो मुफ्त में आवश्यक दवाएं देंगे और फ्री में बीमारियों का निदान करेंगे, ये एक स्वागत योग्य कदम है जो सरकार की राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति को बढ़ावा देने में बहुत मदद करेंगे.
गायनो और आईवीएफ स्पेशलिस्ट का कहना है कि हेल्थ एंड वैलनेस के द्वारा यह एक बहुत ही बेहतरीन तरीका है लोगों को बीमा देने का.
प्रदूषण को कम करने के उठाएं हैं कदम- बजट के माध्यम से, सरकार ने आयुषमान भारत कार्यक्रम के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा को और अधिक सुलभ और सस्ती बनाने में रुचि दिखाई है बजट में एक और मुख्य आकर्षण, फसल को जलाने से प्रदूषण के बढ़ते हुए खतरों से लड़ने पर ध्यान दिया है. साथ ही लकड़ी से चूल्हा जलाने वाले घरों में गैस कनेक्शन को बढ़ावा देना शामिल है.बजट में दिया गया स्वास्थ्य क्षेत्र पर अधिक ध्यान- SRL डायग्नोस्टिक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अरिंदम हल्दर ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों के लिए 1200 करोड़ लगाना स्पष्ट रूप से बताता है कि इस बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया गया है. इसके अलावा, प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल मशीनरी और डायगनोस्टिक क्षेत्र पर विशेष ध्यान देने से बहुत लाभ होगा, फिर भी हम सरकार द्वारा घोषित विभिन्न स्वास्थ्य पहलों का स्वागत करते हैं जिसमें भारत में गैर-संचारी और संचारी रोगों की खतरनाक वृद्धि पर ध्यान दिया गया है.
ये एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )