नई दिल्ली: आमतौर पर डेंगू के लक्षणों में खांसी, जुखाम, गले में खराश, रैशेस और शरीर में दर्द होना कॉमन है.

लेकिन दिल्ली के सर गंगा राम हॉस्पिटल में डेंगू का एक मामला दर्ज हुआ है जिसमें 20 साल की एक महिला ने बाईं आँख से धुंधला दिखने की शिकायत की है.

चेकअप के बाद डॉक्टरों ने पाया कि दिखने में धुंधलापन रेटिना की ब्लड वैसल्स में सूजन के कारण हो रहा है. ये डेंगू बुखार का ही लक्षण है जो उस महिला को डेंगू होने के बाद सामने आया है.

इस महिला को पिछले 8 दिनों से बुखार है और इस दौरान उससे कोई रेशेस नहीं हुए. लेकिन एक दिन उसने बाईं आंख में अचानक धुंधलापन होने की शिकायत की.

सर गंगा राम हॉस्पिटल के नेत्ररोग विज्ञान विभाग के डॉ. एस एन झा का कहना है की ज्यादातर मामलों में डेंगू बुखार में ब्लड वैसल्स में सूजन आती है लेकिन इस मामले में आँखें भी शामिल है.

रेटिना की ब्लड वैसल्स में सूजने के कारण रेटिना के आस-पास की जगह में फ्लूड लीक हो कर इकट्ठा हो गया और इसकी वजह से उस महिला को दिखाई देने में दिक्कत आई.

डॉ. ने ये भी कहा कि डेंगू पेशेंट्स में इस लक्षण को पहचानना बहुत ही महत्वपूर्ण है.