बादाम का छिलका न छीलना पड़ सकता है भारी, सेहत को हो सकते हैं ये गंभीर नुकसान
Health News : बादाम को अगर आप छिलकर नहीं खाते हैं तो इसका असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है. इससे कई तरह की परेशानी हो सकती है. आइए जानते हैं इस बारे में-
![बादाम का छिलका न छीलना पड़ सकता है भारी, सेहत को हो सकते हैं ये गंभीर नुकसान Unpeeled almonds side effects on health बादाम का छिलका न छीलना पड़ सकता है भारी, सेहत को हो सकते हैं ये गंभीर नुकसान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/23/e2b62f316b675e58800533384919e0e81661268853613429_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Side Effect Of Almond: ड्राईफ्रूट्स में लोग सबसे अधिक बादाम का इस्तेमाल करते हैं. बादाम खाने से जहां दिमाग तेज होता है. वहीं, इससे शारीरिक विकास भी बेहतर तरीके से होता है. पहाड़ी क्षेत्रों में बादाम सबसे अधिक होता है. नियमित रूप से बादाम के सेवन से शरीर को कई लाभ मिलते हैं, लेकिन अगर इसका सही ढंग से सेवन न किया जाए तो इससे शरीर को नुकसान भी हो सकते हैं. हम में से कई लोगों का मानना होता है कि छिलके वाली बादाम स्वास्थ्य के लिए हेल्दी होती है. लेकिन आपको बता दें कि कुछ लोगों को छिलके वाली बादाम का सेवन करने से शरीर को नुकसान हो सकता है. आइए जानते हैं इसके बारे में-
छिलके सहित बादाम खाने से सेहत को होने वाले नुकसान
नहीं मिल पाता है भरपूर पोषण
अगर आप छिलके वाली बादाम खाते हैं, तो इससे आपके शरीर को भरपूर रूप से पोषक तत्व नहीं मिल पाता है. दरअसल, बादाम में टैनिन नामक कंपाउंड मौजूद होता है. इस कंपाउंड के सेवन से शरीर को पूरे पोषक तत्व नहीं मिल पाते हैं. इसलिए हमें छिलके सहित बादाम का सेवन नहीं करना चाहिए.
पित्त को कर सकता है असंतुलित
छिलके वाली बादाम का का सेवन करने से शरीर में पित्त का असंतुलन बढ़ने लगता है. जिसकी वजह से शरीर में कई तरह की बीमारियां होने का खतरा रहता है. इसलिए कोशिश करें कि छिलके वाली बादाम का सेवन न करें.
आंतों को पहुंचाता है नुकसान
छिलका सहित बादाम खाने से इसके कुछ कण आंतों में फंस सकते हैं. इस वजह से पेट में जलन, गैस, अपच, कब्ज जैसी परेशानी हो सकती है. इसलिए कोशिश करें कि बादाम को हमेशा छीलकर ही खाएं.
कैसे करें बादाम का सेवन?
- बादाम को हमेशा भिगोकर खाएं. यह आपके स्वास्थ्य के लिए अधिक हेल्दी हो सकता है.
- छिलकर बादाम खाने से इसकी गर्मी कम हो सकती है.
- बादाम को घिसकर दूध में मिक्स करके पिएं. इससे काफी लाभ मिलेगा.
- स्नैक्स में रोस्टेड बादाम का सेवन करें.
यह भी पढ़ें-
कान की खुजली से परेशान हैं तो इन बातों पर करें गौर, सिर से जुड़ी हो सकती है समस्या
क्यों दी जाती है बादाम भिगोकर और छीलकर खाने की सलाह, ये है असली वजह
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)