Upset stomach: मॉनसून में अक्सर गड़बड़ हो जाता है पेट, अपनाएं ये घरेलू उपाय
Home Remedies For Upset Stomach: मॉनसून में पेट खराब होना एक आम समस्या है. कभी खान-पान तो कभी मौसम में हुए बदलाव के कारण पाचन प्रक्रिया प्रभावित हो जाती है. यहां जानें पेट सही रखने के घरेलू उपाय.
Monsoon Health Tips: बारिश के मौसम में पेट अक्सर खराब (Upset stomach) हो जाता है. इसका मुख्य कारण होता है, इंफेक्टेड फूड (Infected food) का सेवन करना या फिर पीने वाले पानी के साथ कोई दिक्कत होना. बाकी उल्टा-सीधा खाना या फिर विपरीत प्रकृति (opposite nature foods) के भोजन एक साथ खाना भी पेट और पाचन (Digestion) को गड़बड़ा सकता है. कई स्थितियों में सिर्फ मौसम के बदलाव (Changing weather) के कारण भी पेट अपसेट होने की समस्याएं हो सकती हैं. आपका पेट अपसेट होने की कोई भी वजह हो, यहां बताए जा रहे घरेलू उपाय (Home remedies) आपको तुरंत राहत प्रदान करने का काम करेंगे...
पेट अपसेट होने के लक्षण
- कुछ खाते ही पेट फूल जाना(Bloating)
- गैस बनना (Gas)
- जी मिचलाना (Nausea)
- सीने पर जलन (Heartburn)
- अतिसार (Lose motion)
- पेट में मरोड़ आना (Cramps)
- पेट में असहजता होना (Abdominal Discomfort)
पेट ठीक कैसे करें?
अपसेट स्टमक को ठीक करने के लिए आप कई घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं. पहली बात तो ये कि रसोई में अगर सेब का सिरका ना हो तो इसे लाकर रखें. यह कई विधियों से सेहत और सौंदर्य को बेहतर बनाने का काम आता है. एपल साइडर विनेगर (ACV) गट हेल्थ के लिए बहुत अच्छा होता है. आप एक चम्मच सेब का सिरका पी लें आपका पेट जल्द ठीक हो जाएगा. आप चाहें तो इसे आधा कप पानी में मिलाकर भी पी सकते हैं.
पुदीना पत्ती (Mint)
अपच, खट्टी डकार, सीने पर जलन, पेट फूलना जैसी जितनी भी समस्याएं हैं आप इन्हें दूर करने के लिए पुदीन पत्ती का उपयोग कर सकते हैं. आप 4 से 5 पुदीना पत्ती लेकर इन्हें एक चुटकी नमक के साथ चबाकर खा लें. तुरंत आराम मिलेगा.
अजवाइन (Ajwain)
अजवाइन सीड्स को आप खाना खाने के बाद आधा चम्मच खा लें. चबाकर खाने में दिक्कत हो तो पानी के साथ निगल लें. इससे पेट में भारीपन, पेट दर्द और गैस की समस्या में राहत मिलेगी.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: हाई वाइब्रेशन के लिए खाएं ऐसा भोजन, दिनभर मिलेगी भरपूर ऊर्जा
यह भी पढ़ें: स्लो पॉइजन का काम करता है इन 3 चीजों को खाने के बाद गर्म ड्रिंक पीना
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )