Urfi Javed diagnosed with Laryngitis: सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अपने बोल्ड फैशन के लिए जानी जाती हैं. अक्सर वह अपनी ड्रेसिंग सेंस की वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं. लेकिन इस बार उर्फी अपने हेल्थ की वजह से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. दरअसल, उर्फी इन दिनों दुबई में हैं. दुबई के हॉस्पिटल से उर्फी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें डॉक्टर उन्हें बोलने से मना करते हुए नजर आ रहे हैं. आप कुछ और सोचें इससे पहले हम आपको बता दें कि आखिर उर्फी जावेद को हुआ क्या है?


उर्फी जावेद इन दिनों दुबई की ट्रिप पर हैं. वहां से वह अक्सर अपने फैंस के बीच तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रही हैं. इसी बीच उर्फी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से एक पोस्ट शेयर किया है. जिसे पढ़ने के बाद उनके फैंस एक पल के लिए परेशान जरूर हो सकते हैं. उर्फी ने बताया कि दुबई पहुंचते ही उन्हें अपनी बीमारी 'लैरींगाइटिस' के बारे में पता चला. जिसकी वजह से वह दुबई ठीक से घूम भी नहीं पाई और उन्हें पूरा समय रूम में आराम करके गुजारना पड़ा. बिग बॉस ओटीटी फेम ऐक्ट्रेस उर्फी ने फैंस के लिए लिखा पोस्ट बताया- 'मेरी आधी ट्रिप तो इस बीमारी से रिकवर करने में बीत गई.'



तबीयत बिगड़ने के बाद उर्फी को हॉस्पिटल में किया गया एडमिट


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दुबई में उर्फी की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था. कई तरह के जांच के बाद उन्हें पता चला कि उन्हें लैरींगाइटिस की बीमारी है. फिलहाल दुबई के डॉक्टर उनकी बीमारी लैरींगाइटिस का इलाज कर रहे हैं. उसी के बारे में उर्फी ने अपने फैंस के लिए एक पोस्ट शेयर किया था. उर्फी ने हॉस्पिटल से एक वीडियो भी शेयर किया था. जिसमें डॉक्टर उन्हें बात करने से मना कर रहे हैं. 


लैरींगाइटिस क्या है?


लैरींगाइटिस गंभीर बीमारी नहीं है.  वायस बॉक्स में होने वाली सूजन, जलन, इंफेक्शन को लैरींगाइटिस कहते हैं. अगर यह ज्यादा बढ़ जाए तो आपकी आवाज धीरे-धीरे खराब होने लगती है. अगर यह बीमारी ज्यादा बढ़ जाए तो आपकी आवाज लगभग अनडिटेक्टेबल हो सकती है. यह बीमारी गंभीर नहीं लेकिन अगर इसका सही वक्त पर इलाज नहीं करवाया गया तो यह कई दूसरी तरह के इंफेक्शन को जन्म दे सकती है. 


बीमारी के बीच उर्फी फंसी कानूनी पेंच में
इसी बीच उर्फी जावेद कानूनी मुसीबत में फंस गई है. उनके खिलाफ पब्लिक प्लेस और सोशल मीडिया पर अश्लील कार्य करने के लिए एक लिखित शिकायत दर्ज की गई. उसी का जवाब देते हुए उर्फी जोकि एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हैं उन्होंने ने अपने इंस्टाग्राम पर शिकायत करने वालों को खरी-खोटी सुनाई है. 


ये भी पढ़ें: Exercise After C Section: सिजेरियन डिलीवरी के बाद कितने दिन बाद शुरू कर सकते हैं एक्ससाइज, जान लें इससे पहले हो जाए कोई नुकसान