उर्फी जावेद अपनी ड्रेसिंग सेंस को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. वह आए दिन अलग-अलग खूबसूरत ड्रेस पहनकर अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. अब एक बार फिर से वह अपने खास अंदाज को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. उर्फी ने कहा है कि वह ब्रेस्ट इम्प्लांट करवाने का सोच रही हैं.


फिलहाल उन्होंने यह नहीं बताया है कि वह कब सर्जरी करवाएंगी लेकिन उर्फी की सर्जरी वाली बात से हर तरफ खूब चर्चा हो रही है. साथ ही यह भी जाहिर हो रही है कि उर्फी के अंदर खूबसूरत दिखने का ऑब्सेशन काफी ज्यादा है. अब जब उर्फ सर्जरी करवाएंगी तब की तब देखी जाएगी लेकिन फिलहाल हम जान लेते हैं कि आखिर ब्रेस्ट इंप्लांट होता है क्या है? इस करावाने में कितने का खर्च लगता है? ब्रेस्ट इंप्लांट एक तरह का प्लास्टिक सर्जरी है जिसका लोगों के बीच काफी ज्यादा क्रेज है. ब्रेस्ट इंप्लांट सर्जरी करवाने से ब्रेस्ट के साइज को इनहैंस करवाया जाता है. लेकिन इस दौरान स्वास्थ्य का भी खास ख्याल रखना चाहिए. 


ब्रेस्ट इम्प्लांट क्या हैं?


ब्रेस्ट इम्प्लांट कृत्रिम उपकरण (प्रोस्थेसिस) होते हैं जिन्हें शल्य चिकित्सा द्वारा आपके स्तनों में डाला जाता है. ब्रेस्ट इम्प्लांट सिलिकॉन के खोल होते हैं जो सिलिकॉन जेल या सलाइन (बांझ नमकीन पानी) से भरे होते हैं.प्लास्टिक सर्जन कहे जाने वाले डॉक्टर ब्रेस्ट इम्प्लांट लगाते हैं. कैंसर के कारण स्तन खोने के बाद आप ब्रेस्ट इम्प्लांट करवाना चुन सकती हैं. आप एक स्वस्थ व्यक्ति हो सकती हैं जो अपने स्तनों के आकार या आकृति को बदलना चाहती हैं. ब्रेस्ट रिकंस्ट्रक्शन तब होता है जब ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित मरीज़ ब्रेस्ट इम्प्लांट करवाती है. ब्रेस्ट ऑग्मेंटेशन तब होता है जब एक स्वस्थ व्यक्ति अपने स्तनों के आकार या आकृति को बदलने के लिए ब्रेस्ट इम्प्लांट करवाता है. ब्रेस्ट ऑग्मेंटेशन को बूब जॉब के नाम से भी जाना जाता है.


ये भी पढ़ें: Skin Cancer: किन लोगों को सबसे ज्यादा होता है स्किन कैंसर, जानें क्या होता है कारण


ब्रेस्ट इम्प्लांट कौन करवाता है?


ब्रेस्ट इम्प्लांट करवाना एक व्यक्तिगत निर्णय है. अपने शरीर के लिए अपनी इच्छाओं और चाहतों को पूरा करना बहुत सशक्त बना सकता है.


ब्रेस्ट इम्पलांट के लिए क्या-क्या चीजें जरूरी है?


आपका हेल्थ अच्छा होना चाहिए. अगर आपको किसी भी तरह की शारीरिक समस्याएं हैं तो आपको ब्रेस्ट इंप्लांट करवाना चाहिए. 


ये भी पढ़ें: WHO की चेतावनी का भी नहीं पड़ा कोई असर, लगातार 'सफेद जहर' खा रहे भारत के लोग


लोग ब्रेस्ट इम्प्लांट क्यों करवाते हैं?


ब्रेस्ट इम्प्लांट करवाने वाले बहुत से लोग अपने ब्रेस्ट का आकार बड़ा करना चाहते हैं. 


पिछले ब्रेस्ट का आकार वापस पाना. गर्भावस्था, वजन कम होने या उम्र बढ़ने के बाद ब्रेस्ट का आकार कम या ज्यादा हो सकता है.


जो महिला कैंसर सर्वाइवर रह चुकी हैं. और उन्हें वापस से ब्रेस्ट की साइज सही चाहिए तो वह यह सर्जरी करवा सकती हैं. 


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें: क्या वर्कलोड से भी जा सकती है आपकी जान? 26 साल की लड़की की मौत के बाद उठ रहे सवाल