खराब खानपान और लाइफस्टाइल के कारण अक्सर यूरिक एसिड बढ़ने की समस्या हो जाती है. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि यूरिक एसिड और डायबिटीज आजकल के नौजवान को हो रही है. अगर इन समस्याओं को संमय रहते इलाज नहीं किया गया तो यह गंभीर रूप ले सकती है. यूरिक एसिड के बढ़ने के कारण कई सारी दूसरी बीमारियां भी शरीर में पनप सकती है.
यूरिक एसिड बढ़ने से शरीर में हो सकती है ये दिक्कतें
यूरिक एसिड बढ़ने के कारण शरीर के जोड़ों में दर्द, अर्थराइटिस, किडनी जैसी गंभीर परेशानियों का कारण बन सकता है. खानपान की गंदी आदतों के कारण यह कई सारी बीमारियों का कारण बन सकती है.
यूरिक एसिड बढ़ने के कारण युवाओं में कई सारी गंभीर बीमारियों का जोखिम बढ़ता है. जैसे नसों का फूलना, पैर, कमर, जोड़ों में दर्द, पीठ और जोड़ों में गंभीर दर्द की समस्या होती है, यह काफी ज्यादा बढ़ने से मरीजों को चलने-फिरने, उठने-बैठने में दिक्कत हो सकती है.
यूरिक एसिड बढ़ने से शऱीर में हो सकती हैं ये दिक्कतें
शरीर में ज्यादा प्रोटीन बनने से यूरिक एसिड की समस्या शुरू होती है. यूरिक एसिड ज्यादा बनने से शरीर में क्रिस्टल का रूप ले लेता है. यह धीरे-धीरे जोड़ों में जमा होने लगता है. जिसके कारण नसों में दर्द की समस्या हो सकती है. इसके कारण किडनी की बीमारी और दिल की बीमारी का खतरा बढ़ता है. इलाज में देरी होने या देर से इलाज होने के चक्कर में गठिया की बीमारी भी हो सकती है.
किडनी स्टोन के लक्षण
यूरिक एसिड बढ़ने पर शरीर पर कुछ ऐसे लक्षण दिखाई देते हैं जैसे बार-बार पेशाब आना, पेशाब में बदबू आना और, टॉयलेट के रंग में कई तरह के बदलाव आना. यह लक्षण किडनी स्टोन होने पर भी दिखाई देती है. शरीर में हाई यूरिक एसिड होने पर पेट के निचले हिस्से में दर्द की समस्या होने लगती है. किडनी स्टोन खराब खानपान और लाइफस्टाइल के कारण होती है. यूरिक एसिड बढ़ने पर व्यक्ति के जोड़ों और उंगलियों में गंभीर दर्द और सूजन होने लगता है. यह हाई यूरिक एसिड के लक्षण हो सकते हैं.
शरीर में हाई यूरिक एसिड होने पर जोड़ों में दर्द और सूजन के लक्षण दिखाई देते हैं. शरीर में कमजोरी जैसे लक्षण दिखाई देते हैं. यूरिक एसिड बढ़ने के कारण कमजोरी और उल्टी जैसा महसूस होता है. हाई यूरिक एसिड बढ़ने के कारण हाई बीपी की समस्या, शुगर का लेवल बढ़ना, शराब पीना, मेटाबॉलिज्म सिंड्रोम की समस्या के कारण होती है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें : हर कोई ब्रोकली को बताता है बेहद फायदेमंद, कितनी सही है यह बात?