महिलाओं में अक्सर पुरुषों के मुकाबले यूरिक एसिड की समस्या ज्यादा होती है. लेकिन क्यों? महिलाओं का हॉरमोनल स्वास्थ्य सबसे ज्यादा प्रभावित होता है. इसके अलावा उनका पाचन तंत्र भी प्रभावित होता है जिसकी वजह से शरीर प्यूरीन को पचा नहीं पाता और यूरिक एसिड की समस्या बढ़ने लगती है. इसके साथ ही कई और स्वास्थ्य संबंधी कारण भी हैं जिनकी वजह से महिलाओं को यूरिक एसिड की समस्या ज्यादा हो सकती है. आइए जानते हैं.
इन कारणों से महिलाओं में तेजी से बढ़ता है यूरिक एसिड:
पीरियड्स और खराब हॉरमोनल स्वास्थ्य: यूरिक एसिड को संतुलित रखने में सेक्स हॉरमोन अहम भूमिका निभाते हैं. पाया गया है कि प्रीमेनोपॉजल महिलाओं में पीरियड्स के आसपास या उसके दौरान यूरिक एसिड का स्तर बढ़ जाता है. ऐसा खराब हॉरमोनल स्वास्थ्य की वजह से होता है. ऐसे में अगर यह समस्या बनी रहती है तो डॉक्टर से सलाह लें.
खराब पाचन के कारण
मेटाबॉलिज्म आपके शरीर में यूरिक एसिड के स्तर को प्रभावित करता है. यूरिक एसिड की समस्या तब शुरू होती है जब शरीर प्रोटीन, खासकर प्यूरीन को पचाने में अक्षम होता है. मेटाबॉलिक सिंड्रोम कई पुरानी बीमारियों के कारण हो सकता है, जिसमें मधुमेह, नॉन-अल्कोहलिक फैटी लिवर रोग और क्रोनिक किडनी रोग शामिल हैं.
उपवास के कारण
महिलाएं अक्सर बहुत सारे उपवास रखती हैं या पूजा करती हैं. इससे मेटाबॉलिज्म प्रभावित होता है और पाचन एंजाइम से जुड़ी समस्याएं बढ़ जाती हैं. इससे प्रोटीन को पचाने के लिए आवश्यक पाचन एंजाइम कम हो जाते हैं और इससे यूरिक एसिड की समस्या होती है.
यह भी पढ़ें : साल में दो बार बोर्ड परीक्षाओं से बच्चों की मेंटल हेल्थ पर पड़ सकता है असर?
मेनोपॉज के कारण
रजोनिवृत्त महिलाओं में सीरम यूरिक एसिड का स्तर बढ़ जाता है. यह एस्ट्रोजन की कमी के कारण होने वाले हार्मोनल असंतुलन के कारण होता है. जिससे शरीर में यूरिक एसिड का स्तर बढ़ जाता है. इसलिए, महिलाओं को ऐसी सभी समस्याओं को नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए और डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढ़ें: 'मुझे जीना ही नहीं है अब...' दीपिका पादुकोण ने छात्रों को सुनाई अपने डिप्रेशन की कहानी