यूरिक एसिड बढ़ने पर पैरों में दिखाई देते हैं ये लक्षण, मामूली समझकर न करें नजरअंदाज
बॉडी में जब यूरिक एसिड बढ़ता है तो शरीर पर कई तरह के लक्षण दिखाई देते हैं. जानें इसके शुरुआती लक्षण और बचने का तरीका
Uric Acid Symptoms: बॉडी में जब यूरिक एसिड बढ़ता है तो शरीर पर कई तरह के लक्षण दिखाई देते हैं. खासकर पैरों में यूरिक एसिड बढ़ने के लक्षण साफ दिखाई देते हैं. शरीर में यूरिक एसिड बढ़ गया है तो उसे वक्त रहते कंट्रोल करना बेहद जरूरी है क्योंकि यह लिवर को डैमेज कर सकता है. आज हम आपको यूरिक एसिड के शुरुआती लक्षण के बारे में विस्तार से बताएंगे.
बॉडी में यूरिक एसिड किन कारणों से बढ़ता है.
बॉडी में यूरिक एसिड बढ़ने का मतलब है कि आपके शरीर में केमिकल बन रहा है. यह प्यूरिन पदार्थ शरीर में टूटने लगता है उसके कारण शरीर में यूरिक एसिड बड़ने लगता है. यह सेहत के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है. यह इस पर भी निर्भर करता है कि आपके शरीर में इसकी मात्रा कितनी है.
खराब लाइफस्टाइल के कारण भी शरीर में यूरिक एसिड बड़ने लगता है. यूरिक एसिड बढ़ने के कारण किडनी में पथरी साथ ही साथ क्रोनिक बीमारियों का खतरा काफी ज्यादा बढ़ता है. कई रिसर्च में यह बात साबित हुई है कि हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट अटैक, हार्ट फेलियर, मेटाबॉलिज्म सिंड्रोम इसके कारण हो सकता है. यूरिक एसिड बढ़ने से डायबिटीज, स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है. यह एक जानलेवा मेडिकल कंडीशन है.
शरीर में यूरिक एसिड का लेवल कितना होना चाहिए?
अर्थराइटिस फाउंडेशन के मुताबिक यूरिक एसिड हाई माना जाता है. पुरुषों के शरीर में इसका लेवल 7 मिलिग्राम प्रति डेसीलीटर से अधिक और महिलाओं में 6 मिलीग्राम/डीएल से अधिक होती है.
पैरों में नजर आने वाले लक्षण
पैरों के अंगूठे में चुभन और दर्द
अंगूठे में सूजन और दर्द
टखनों और एड़ी में दर्द
पैरों के तलवे में सुबह के समय काफी ज्यादा दर्द
घुटनों में दर्द
यूरिक एसिड के इन लक्षणों को पर भी रखें नजर
बॉडी में जब यूरिक एसिड बढ़ने लगता है जो जोड़ों में दर्द और अकड़न होने लगती है. सिर्फ इतना ही नहीं त्वचा का लाल पड़ना, टॉयलेट में ब्लड आना, बार-बार पेशाब आना, लोअर बैक पेन, जेनिटल एरिया में दर्द, हमेशा थकावट रहना इसके शुरुआती लक्षण हैं.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )