पेशाब करते हुए हो रही है जलन तो हो जाएं सावधान, हो सकती है ये बीमारी
यूटीआई यानी 'यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन' (UTI) की दिक्कत महिलाओं और पुरुषों दोनों को हो सकती है. हालांकि, महिलाओं में यह इंफेक्शन काफी ज्यादा देखने को मिलती है.
![पेशाब करते हुए हो रही है जलन तो हो जाएं सावधान, हो सकती है ये बीमारी urinary tract infection everything you need to know पेशाब करते हुए हो रही है जलन तो हो जाएं सावधान, हो सकती है ये बीमारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/05/35dc5c65a81ea1091fe0ae6c0bd6814d1720154833652593_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पेशाब करते हुए जलन कई कारणों से हो सकते हैं. कई बार यह यूटीआई यानी 'यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन' (UTI) के कारण भी होता है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानें. यूरिन इंफेक्शन एक आम समस्या है. लेकिन यह पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को ज्यादा होता है. हालांकि इसके पीछे का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है लेकिन कई रिसर्च में यह बात साबित हो चुकी है इसमें यूरिनरी ट्रैक्ट में इंफेक्शन हो जाता है. यह हर्पीज वायरस या फंगी बैक्टीरिया के कारण हो सकता है. यीस्ट के कारण भी UTI हो सकता है. इसे वक्त रहते ठीक नहीं किया गया तो इसके कारण किडनी, यूट्रस में इंफेक्शन हो जाता है.
UTI इंफेक्शन किसी उम्र में हो सकता है
UTI इंफेक्शन किसी उम्र में हो सकता है. लेकिन यह बच्चों के मुकाबले बड़े लोगों में ज्यादा यह बीमारी दिखती है. यह इंफेक्शन 7-15 दिनों में सही हो जाता है लेकिन बार-बार आप इसकी तरह की गंभीर समस्या हो रही है तो आपको तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए. ताकि सही समय पर इलाज हो सके.
यूटीआई इंफेक्शन के लक्षण
यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन होने के कारण पेशाब करते वक्त जलन की शिकायत होती है. साथ ही साथ यूरिन का रंग गाढ़ा और काफी ज्यादा बदबू होती है. सिर्फ इतना ही नहीं जल्दी-जल्दी यूरिन आना और अचानक से यूरिन की मात्रा भी कम हो जाना इस बीमारी के लक्षण हैं. महिलाओं के पेल्विस(पेट का निचला हिस्सा) में खतरनाक दर्द होने लगता है. वहीं पुरुषों के रेक्टम में दर्द होना इस बीमारी के गंभीर लक्षण हैं. वहीं अगर यह संक्रमण अगर गंभीर रूप में बढ़ जाए तो इसके कारण पीठ में दर्द, बुखार, उल्टी और जी मिचलाने की शिकायत हो सकती है.
बार-बार यूरिनरी इंफेक्शन होने के कारण
यूटीआई इंफेक्शन होने के पीछे की वजह बैक्टीरिया होती है. इसलिए अक्सर लोग पर्सनल हाइजीन की बात करते हैं. अगर आप साफ-सफाई का ख्याल नहीं रखेंगे तो यह बीमारी होने का खतरा दोगुना बढ़ जाता है. पीरियड्स के दौरान टैम्पॉन या सेनेटरी पैड का अजीब सा इस्तेमाल यह खतरनाक साबित हो सकता है. इससे इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है. इसके अलावा डायबिटीज, प्रेग्नेंसी के दौरान काफी ज्यादा एंटीबायोटिक दवाई का इस्तेमाल करना, स्टोन की दिक्कत, पानी की कमी, इम्युनिटी का कमजोर होना भी यूटीआई की बीमारी को बढ़ावा दे सकते हैं.
यूरिनरी इंफेक्शन से बचना है तो पर्सनल हाइजीन का खास ध्यान रखें. सूती और हल्के कपड़े पहनें. वहीं ज्यादा टाइट कपड़े न पहनें. महिलाओं को पीरियड्स के दौरान ज्यादा साफ-सफाई का ध्यान रखना चाहिए. साथ ही साथ ज्यादा पानी पीना चाहिए. पानी इंसान के शरीर के लिए बेहद जरूरी है क्योंकि पानी की कमी के कारण ही शरीर में कई तरह की दिक्कत शुरू होती है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: Diarrhea Symptoms: गर्मियों में डायरिया से हैं परेशान है तो घर पर रहकर ही ऐसे रखें खुद का ख्याल
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)