(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Urine Color: इन 6 रंग का होता है यूरिन और आपकी सेहत के बारे में बताता है बहुत कुछ, जानें कैसे
Urine Color Indication: यूरिन की मात्रा की बात करें तो एक स्वस्थ व्यक्ति 6 से 8 बाथरूम विजिट के दौरान दिन में करीब 2 लीटर यूरिन पास करता है. यूरिन का रंग, स्मेल और मात्रा सेहत के कई राज खोलती है.
Urine Color And Health: हर स्वस्थ इंसान 24 घंटे में कम से कम 7 से 8 बार यूरिन जाता है. यह एक प्राकृतिक प्रक्रिया है और हमारी सेहत के लिए जरूरी भी. क्योंकि यूरिन के साथ शरीर के अंदर पैदा होने वाले टॉक्सिन्स भी बाहर आते हैं. हालांकि यूरिन काम यहीं खत्म नहीं होता. बल्कि यह आपको आपकी सेहत के हाल के बारे में भी बताता है. यूरिन की लैब जांच के अलावा आप अपने यूरिन के रंग के आधार पर कई तरह की बीमारियों को पहचान सकते हैं. इस आर्टिकल में इस बारे में विस्तार से जानें...
सबसे पहले ये जान लें
यूरिन के कलर के बारे में बात करने से पहले आप यूरिन की मात्रा के बारे में जरूर ध्यान दें क्योंकि दिन में आप कितनी बार यूरिन जाते हैं और इस यूरिन का रंग कैसा होता है, इन बातों के साथ ही यह बात भी बहुत महत्वपूर्ण है कि यूरिन की मात्रा कितनी है. क्योंकि कुछ लोगों को यूरिन तो बार-बार आता है लेकिन जब वे वॉशरूम जाते हैं तो सिर्फ ड्रॉप-ड्रॉप करके यूरिन आता है. यह स्थिति कई मामलों में डिहाइड्रेशन को भी दर्शाती है.
पेशाब का रंग
एक स्वस्थ व्यक्ति के यूरिन का रंग पानी की तरह साफ या बहुत ही हल्का पीला रंग लिए हुए होता है. ऐसा यूरोक्रॉम नामक केमिकल के कारण होता है, जो शरीर के अंदर लगातार प्रड्यूस हो रहा होता है. इनके अलावा यूरिन का रंग किस तरह का होता है और इसके क्या मायने होते हैं, यहां जानें...
1. हल्का पीला
हल्का पीला रंग इस बात का संकेत भी होता है कि आप एक दिन में जितना पानी पी रहे हैं, उसकी मात्रा आपके शरीर के लिए पर्याप्त नहीं है. इसलिए आप पानी अधिक मात्रा में पीना शुरू करें. इसके अतिरिक्त किडनी की बीमारी या फिर डायबिटीज के कारण भी यूरिन का रंग हल्का पीला होता है.
2. गाढ़ा पीला
यूरिन का गाढ़ा पीला रंग इस बात का संकेत है कि आपका शरीर डिहाइड्रेटेड हो रहा है. यानी शरीर में पानी की कमी हो रही है. आप हर दिन 8 से 10 गिलास पानी पीकर, दूध, नींबू पानी और नारियल पानी पीकर अपने शरीर में हाइड्रेशन की कमी को पूरा कर सकते हैं. ऐसा करने से यूरिन का रंग अपने आप क्लियर हो जाएगा.
3. बादल जैसा या धुंधला रंग
यूरिन का रंग धुंधला होना कई तरह के गंभीर इंफेक्शन की तरफ इशारा होता है. ये ब्लेडर इंफेक्शन की वजह से भी हो सकता है और कई अन्य गंभीर बीमारियों के कारण भी. इसलिए इस स्थिति में बेहतर यही होता है कि आप डॉक्टर से संपर्क करें.
4. लाल रंग का यूरिन
यूरिन का रंग लाल कई अलग-अलग कारणों से होता है. पहला आपकी डायट, यदि आप डायट में चुकंदर खाते हैं या इसका जूस पीते हैं तो यूरिन का रंग लाल हो जाता है. दवाओं के कारण भी ऐसा होता है. लेकिन अगर ये दोनों चीजें आपकी लाइफस्टाइल में शामिल नहीं है फिर भी यूरिन का रंग लाल है तो इसका अर्थ है कि यूरिन के साथ ब्लड आ रहा है. आप तुरंत डॉक्टर से मिलें. क्योंकि ऐसा किडनी की बीमारी, इंफेक्शन, आंतरिक चोट या फिर कैंसर जैसी भयानक समस्या के कारण भी हो सकता है.
5. यूरिन का रंग ब्राउन होना
ब्राउन कलर का यूरिन लिवर या गालब्लेडर यानी पित्ताशय में इंफेक्शन के कारण आता है. इनके अलावा पित्त की नली में ब्लॉकेज या घाव के कारण भी ऐसा हो सकता है. ब्लेडर इंफेक्शन भी इसकी वजह हो सकता है.
6. ग्रीन-ब्राउन यूरिन
अंग्रेजी दवाओं के अधिक सेवन, कलर्ड फूड्स का अधिक सेवन इस अजीब रंग के यूरिन की वजह हो सकता है. लेकिन अगर ऐसा कुछ भी आप नहीं कर रहे हैं, फिर भी ग्रीन-ब्राउन रंग का यूरिन आ रहा है तो आप तुरंत डॉक्टर से जाकर मिलें.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: फ्लैट टमी पाने के 5 सबसे आसान तरीके, कुछ ही हफ्तों में होगा कायापलट
यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में दिक्कत करता है स्ट्रेस, पुरुष और महिलाओं दोनों पर डालता है बुरा असर
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )