पेशाब के रंग से बीमारियों की हो सकती है पहचान, जानें किस रंग का यूरिन है सबसे ज्यादा खतरनाक
Health news: यूरिन के रंग से भी आप अपनी स्वास्थ्य स्थितियों के बारे में पता लगा सकते हैं. इसके लिए बस आपको कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत होती है. आइए जानते हैं इस बारे में-
Urine Color: हमारा शरीर एक एक मशनी है जो आपको समय पर होने वाली हर छोटी से छोटी गड़बड़ी का अंदेशा पहले से ही देना शुरू कर देता है. चाहे वह कोई बीमारी हो या फिर किसी तरह की समस्या. हालांकि, हम में से कई लोग शरीर द्वारा देने वाले संकेतों को समझ नहीं पाते हैं. इन्हीं संकेतों में पेशाब का रंग शामिल है. पेशाब के रंग से आप शरीर में होने वाली बीमारियों के खतरे के बारे में पहले से पता लगा सकते हैं. हालांकि, कई लोग इस बात को सुनकर काफी चौंक गए हों. लेकिन यह सच है, पेशाब के रंग से आप अपनी शरीर के अंदर की स्थिति के बारे में पता लगा सकते हैं. आइए जानते हैं इस बारे में-
हल्का पीले रंग का यूरिन
हमारे यूरिन का असल रंग हल्का पीला होता है. जो व्यक्ति अधिक मात्रा में पानी पीते हैं, उनके शरीर में यूरोक्रोम केमिकल डाइल्यूट हो जाता है. इस वजह से यूरिन का रंग हल्का पीला दिखता है.
गाढ़े पीले रंग का यूरिन
गाढ़े पीले रंग का यूरिन आने का मतलब साफ है कि आप डिहाइड्रेशन की समस्या से जूझ रहे हैं. कम पानी पीने वाले लोगों के शरीर में यूरोक्रोम कंसंट्रेटेड रहता है, जिसकी वजह से यूरिन का रंग गाढ़ा पीला नजर आता है. ऐसी स्थिति से बचने के लिए अधिक से अधिक पानी पिएं.
ट्रांसपेरेंट यूरिन
यूरिन का रंग अगर ट्रांसपेरेंट नजर आ रहा है तो इसका मतलब साफ है कि आप दिन भर में निर्धारित से काफी ज्यादा पानी पी रहे हैं. शरीर के लिए अधिक मात्रा में पानी पीना भी हेल्दी नहीं माना जाता है. अधिक पानी पीने से शरीर के इलेक्ट्रोलाइट्स बाहर निकल जाते हैं. इसलिए सीमित मात्रा में पानी पिएं.
लाल रंग का यूरिन
यूरिन का रंग लाल नजर आ रहा है तो यह गंभीर समस्या की ओर इशारा कर सकता है. लाल रंग का यूरिन होने का कारण प्रोस्टेट, ब्लैडर या किडनी में ट्यूमर, किडनी स्टोन इत्यादि हो सकता है.
गाढ़ा भूरा रंग का यूरिन
गहरे भूरे रंग का यूरेन प्लूरोफोरिया स्थिति की वजह से हो सकता है. इस स्थिति में टॉक्सिक केमिकल्स हमारे ब्लड स्ट्रीम में का हिस्सा बन जाते हैं, जिसकी वजह से यूरिन का रंग भूरा नजर आता है. इसके अलावा लीवर में किसी तरह की परेशानी होने पर भी यूरिन का रंग गाढ़ा भूरा दिख सकता है.
ये भी पढ़ें-
इन 7 चीजों को खाने से बढ़ जाता है बालों का झड़ना, नहीं बंद किया तो पछताएंगे
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )