Nasal Spray For Allergies Treatment: गंभीर एलर्जी संबंधी बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. यूनाइटेड स्टेट्स फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) (FDA)ने हाल ही में गंभीर और जानलेवा एलर्जी रिलेटेड बीमारियों के इलाज से पहले नेजल स्प्रे को मंजूरी दे दी है. दरअसल एलर्जी संबंधी बीमारी एनाफिलेक्सिस (anaphylaxis) काफी गंभीर होती है और इसके लिए तुरंत इलाज और एपिनेफ्राइन का इंजेक्शन लगाने की जरूरत पड़ती है.


ये इंजेक्शन एक हार्मोन शाट है जो एलर्जी के खिलाफ रिएक्ट करता है. अभी तक इस इंजेक्शन को एनाफिलेक्सिस के ट्रीटमेंट से पहले लगाया जाता था. लेकिन अब एपिनेफ्राइन को इंजेक्शन की बजाय डॉक्टर नेजल स्प्रे (nasal spray allergies treatment)के जरिए यूज कर सकेंगे.


इंजेक्शन की जगह नेजल स्प्रे से होगा इलाज
अमेरिका के एआरएस फार्मास्यूटिकल्स की तरफ से डेवलप किए गए एपिनेफ्रीन नेजल स्प्रे को ट्रीटमेंट से पहले लगाया जाएगा और ये इंजेक्शन जितना ही प्रभावी होगा. इसका फायदा ये होगा कि मरीज के इंजेक्शन का दर्द और साइड इफेक्ट नहीं झेलने पड़ेंगे. इस नेजल स्प्रे का नाम नेफी बताया जा रहा है. इस नेजल स्प्रे को टाइप I एलर्जी रिएक्शन के इमरजेंसी ट्रीटमेंट के लिए डिजाइन किया गया है.


टाइप 1 एलर्जी रिएक्शन में जानलेवा एलर्जी जैसे भोजन, दवा के जरिए, जानवर या कीड़े के काटने से पैदा हुए जोखिम शामिल हैं. नेजल स्प्रे को बच्चों और बड़ों दोनों के ही इलाज से पहले इस्तेमाल किया जा सकता है. एफडीए ने कहा कि तीस किलो तक वजन वाले लोगों को 2 मिलीग्राम  नेजल स्प्रे दिया जा सकता है.


क्या है एपिनेफ्राइन  
एपिनेफ्राइन एक हार्मोनल दवा है जो मांसपेशियों को आराम देकर ब्लड वैसल्स को सिकोड़ देती है. इससे यह दवा एनाफिलेक्सिस बीमारी के दौरान जीवन रक्षक बन जाती है. इस दवा को अब तक इंजेक्शन के जरिए मरीज के शरीर में डाला जाता था. जहरीले कीड़े के काटने, जानवर के काटने, भोजन, दवा, लेटेक्स या दूसरे कारणों से पैदा हुई जानलेवा एलर्जी के लिए इस दवा को इमरजेंसी में यूज करने की अनुमति दी गई है.


अभी तक इस दवा को ऑटो इंजेक्टर के जरिए दिया जाता था. ऑटो इंजेक्टर महंगा होता है, इसकी संख्या  भी कम है और इसके रखरखाव पर भी काफी मेहनत करनी पड़ती है. जबकि नेफी नेजल स्प्रे के साथ ऐसी दिक्कत नहीं है. ये सस्ता भी है और कम आय वाले देशों में ये गेम चेंजर साबित हो सकता है.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें: Monkeypox: भारत में आया मंकीपॉक्स तो कितना होगा असर, जानें इसकी एंट्री पर कैसे लग सकती है रोक