Skin Care Tips: पूरे उत्तर भारत में गर्मी और लू का सितम जारी है. कुछ देर ही धूप में निकलें, इसका असर स्किन पर तुरंत दिखाई देने लगता है. सूरज की हानिकारक किरणों और गर्म हवा स्किन को बहुत डैमेज कर देती है. इससे आपके स्किन में मेलेनिन बढ़ जाता है. जिससे स्किन टोन डार्क हो जाता है और त्वचा अपनी रंगत खोने लगती है. अगर आप भी लंबे वक्त धूप में रहते हैं और टैनिंग के साथ-साथ चेहरे पर झाइयां जैसी समस्या हो रही है तो आपको हम कुछ फेस पैक बनाने का तरीका बता रहे हैं. इससे लगाने से आप 3 से 4 दिनों में स्किन एकदम क्लीन और फ्लॉलेस पाएंगे
फेस पैक बनाने के लिए सामग्री
- एक चम्मच बेसन
- एक चम्मच हल्दी
- एक चम्मच दही
- एक चम्मच ग्लिसरीन
- एक चम्मच गुलाब जल
इन सभी सामग्री को मिक्स करके पेस्ट तैयार करें और इस पेस्ट को फेस पैक की तरह त्वचा पर लगाएं. इसे कम से कम 15 से 20 मिनट चेहरे पर लगाकर रखें. जब यह पैक सूख जाए तो नॉर्मल पानी से चेहरा साफ कर ले.
- बेसन चेहरे से एक्सेस ऑयल को सूखने का काम करता है और त्वचा की गहराई से सफाई करता है.
- हल्दी रंगत निखारने के लिए बहुत फायदेमंद मानी जाती है. इससे स्किन में इन्फेक्शन नहीं होता है और स्क्रीन को रिपेयर करने में मदद मिलती है.
- दही टैनिंग दूर करने के लिए बहुत फायदेमंद है.इसमें मौजूद लैक्टस स्किन को निखारने का काम करता है.
- ग्लिसरीन आपकी स्किन में इलास्टिसिटी लाकर उसे सॉफ्ट बनाता है.
- गुलाब जल त्वचा के पीएच को बैलेंस रखता है यह गर्मी की वजह से होने वाली ओपन पोर्स की समस्या को भी दूर करता है.
ये उपाय भी अपनाएं
एक बड़ा चम्मच नींबू का रस लीजिए और इसमें 2 बड़े चम्मच शहद मिला दीजिये. अब चेहरे को धोकर इस पेस्ट को अच्छी तरह से लगाएं. 10 से 15 मिनट बाद इसे सादे पानी से धो लें आप इस पैक को हर दिन लगा सकते हैं. इससे त्वचा निखरी हुई नजर आएगी.
आप त्वचा पर टमाटर और दही से बना पेस्ट भी लगा सकते हैं. इस दोनों में स्किन लाइटनिंग गुण होते हैं. इसके लिए आधा टमाटर को मैश कर लें, फिर इसमें दो चम्मच दही मिलाएं और पेस्ट चेहरे पर लगाएं.सूख जाए तो चेहरे को नार्मल पानी से वॉश कर लें.
ये भी पढ़ें: 8 हजार के बजट में घूम सकते हैं ये 8 खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन, कम पैसे में मिलेगा डबल मजा