मेकअप में किस तरह से करें लिप और चिक टिंट का इस्तेमाल, जानें
आजकल ज्यादातर महिलाओं को मिनिमम मेकअप लुक में दिखना ज्यादा पसंद है. लाइट मेकअप के लिए महिलाएं चिक टिंट को लगाना बेहद पसंद करती हैं.
![मेकअप में किस तरह से करें लिप और चिक टिंट का इस्तेमाल, जानें Use lip and cheek tint in way in Makeup, Makeup Tips मेकअप में किस तरह से करें लिप और चिक टिंट का इस्तेमाल, जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/19/3a68cf82a5ffab3ad8282f0aa86c5c16_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
How to use Lip and Chick Tint: आजकल ज्यादातर महिलाओं को मिनिमम कपड़ों मे दिखना पसंद है. वे प्रेफर करती हैं मिनिमम कपड़ों के साथ-साथ मेकअप लुक भी लाइट हो. वहीं आजकल लाइट मेकअप के लिए महिलाएं चिक टिंट को लगाना बेहद पसंद करती हैं. लिप और चिक टिंट एक ऐसा प्रोडक्ट होता है जिसकी मदद से आप अपना मेकअप लुक कंप्लीट कर सकती हैं. इसकी सबसे खास बात यह होती है कि आप दस मिनट में इसके साथ रेडी हो सकती हैं. जिन महिलाओं को लाइट मेकअप पसंद होता है, उनके लिए एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन रहता है. नैचुरल लुक के लिए लेफ्ट चीक बोंस और आंखों पर आप टेंट लगा सकते हैं और उसके बाद मस्कारा लगाने के बाद आपका पूरा मेकअप कंप्लीट हो जाता है. चलिए जानते हैं कि आप चिक टिंट का किस तरह से इस्तेमाल कर सकती हैं.
टिंट का उपयोग -
लिप और चिक टिंट को कई तरह से उपयोग में लाया जा सकता है. टिंट का इस्तेमाल होठों का लोअर आईलेट्स पर भी किया जाता है. टिंट को यूज करने के लिए आपको ब्रश का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. आप अपनी उंगलियों की मदद से ही टिंट को अपने चेहरे पर लगा सकती है.
कम बजट में करें मेकअप - लिप और चिक टिंट को कई तरह से यूज किए जा सकते हैं और इसको इस्तेमाल करने में आपको ज्यादा रुपये खर्च करने की भी जरूरत नहीं पड़ती है और चिक टिंट लेने के बाद आपको लिपस्टिक, ब्लश और आई मेकअप के लिए अलग-अलग प्रोडक्ट लेने की कोई जरूरत नहीं होती है. लिप और चिक टिंट काफी सस्ता भी पड़ता है.
कैरी करने में आसानी- ये 10 छोटे से कंटेनर में आते हैं जिनको आसानी से कहीं भी कैरी किया जा सकता है. टेंट को फेस पर लगाने के लिए किसी भी तरह के मेकअप ब्रश की जरूरत नहीं पड़ती है. आप इसे अपने बैग में आसानी से कैरी करके कहीं भी ले जा सकती हैं.
केमिकल फ्री -आपको बता दें कि लैब और चेक के टेंट को नेचुरल चीजों से बनाया जाता है जिसकी वजह से आपकी स्किन को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है. टेंट अलग-अलग फार्मूला से बने होते हैं जो कि आपकी स्किन टाइप के अनुसार जेल क्रीम या फिर लिक्विड का इस्तेमाल कर सकती है.
ये भी पढ़ें
लाइफस्टाइल की ये आदतें आपके दिमाग को पहुंचाती हैं नुकसान, जानें
Benefits of Sleeping on Ground: जमींन पर सोने से सेहत को मिलते है कई फायदे, जानें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)