दूध की मलाई लगाने से ग्लास जैसा चमकेगा चेहरा...इन 4 तरीकों से कीजिए इस्तेमाल
Malai For Flawless Skin: मलाई लगाने से गर्मियों में त्वचा से जुड़ी होने वाली परेशानी दूर हो सकती है.आइए जानते हैं मलाई को किन किन चीज़ों में मिलाकर लगाने से फायदा मिलता है
Malai For Flawless Skin: गर्मियों के मौसम में भी अगर आप खिली-खिली रहना चाहती हैं तो आप कॉस्मेटिक प्रोडक्ट से दूरी बना लीजिए. क्योंकि हम बता रहे हैं आपको एक घरेलू नुस्खा जिसके इस्तेमाल करने से आपकी स्किन शीशे जैसी चमकदार बन सकती है. इसके लिए आपको चेहरे पर मलाई का इस्तेमाल करना है. मलाई नेचुरल तौर पर स्किन को पोषण देती है और स्किन को एक्सफोलिएट करती है. इससे टैनिंग की समस्या भी दूर होती है.स्किन मुलायम भी बनती है. इसके लिए मलाई में कई और चीजों को मिलाकर लगाने से फायदे मिलते हैं.आइए जानते हैं स्किन को चमकदार बनाने के लिए में क्या-क्या मिलाकर लगाना चाहिए.
मलाई और हल्दी- चेहरे को ग्लोइंग बनाने के लिए तो हल्दी हमेशा से ही कारगर रही है ,लेकिन अब आप इसे और भी प्रभावी बनाने के लिए इसमें मलाई लगाकर इस्तेमाल कर सकते हैं. दो चम्मच मलाई में दो चुटकी हल्दी को मिलाकर पेस्ट बनाएं. अब इस पेस्ट को चेहरे पर 15 से 20 मिनट के लिए लगा कर रखें. उसके बाद चेहरा नॉर्मल पानी से वॉश कर लें. इस मिश्रण को लगाने से चेहरे के दाग धब्बे दूर होते हैं उनसे भी त्वचा का बचाव होता है.
मलाई और चंदन- त्वचा को ग्लोइंग बनाने के लिए मलाई और चंदन पाउडर का पेस्ट भी इस्तेमाल किया जा सकता है. चंदन पाउडर और मलाई स्किन को पोषण देने के साथ-साथ त्वचा में प्राकृतिक निखार लाता है. चंदन पाउडर से स्किन को ठंडक मिलती है. डार्क सर्कल्स, जलन और रैशेज से छुटकारा मिलता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए एक चम्मच चंदन पाउडर में एक चम्मच मलाई को मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें. अब इस मिश्रण को स्किन पर 20 मिनट के लिए लगाकर रखें. उसके बाद चेहरे को नार्मल पानी से वॉश कर लें.
मलाई और बेसन- मलाई में बेसन मिलाकर लगाने से भी त्वचा को खूब फायदे मिलते हैं. इसके लिए एक चम्मच बेसन में एक चम्मच मलाई को मिलाकर कर मिश्रण तैयार कर लें. अब इस मिश्रण को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा कर रखें. उसके बाद चेहरे को नार्मल पानी से वॉश कर लें. यह त्वचा से एक्ट्रा ऑयल को हटाकर स्किन को ग्लोइंग बनाता है. डेड स्किन सेल्स को भी आसानी से हटाता है.
मलाई और शहद- शहर और मलाई के तो क्या ही कहने हैं. शहर में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण पिंपल्स को दूर करके स्किन को साफ करने का काम करता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए एक चम्मच मलाई में एक चम्मच शहद को मिलाकर हल्के हाथों से स्किन की मसाज करें. 20 मिनट के बाद स्किन को वॉशं कर लें. इस तरह से मलाई लगाने से स्किन ग्लोइंग और मुलायम बनती है. ड्राइनेस की समस्या भी दूर होती है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: अगर बीमारियों से रहना है दूर, तो किचन में मौजूद अनहेल्दी चीजों को तुरंत इन 4 हेल्दी फूड आइटम्स से बदलें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )