Menstrual Cup: पीरियड के दौरान महिलाओं को इस्तेमाल करने के लिए वैसे तो कई सारी चीजें मार्केट में मौजूद है लेकिन अभी भी महिलाएं सेनिटरी पैड का इस्तेमाल ज्यादा करती हैं. क्योंकि ये महिलाओं को काफी कंफर्टेबल लगता है. ये मार्केट में महिलाओं की जरूरत के मुताबिक अलग-अलग वैरायटी में मौजूद होता है. हालांकि सेनेटरी पैड को वजाइनल हेल्थ के लिए फायदेमंद नहीं माना जाता है. वहीं एक रिसर्च में खुलासा हुआ है की पीरियड में अगर महिलाएं मेंस्ट्रूअल कप का इस्तेमाल करें तो ये वजाइनल हेल्थ के लिए फायदेमंद हो सकता है.आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से
मेंस्ट्रूअल कप के इस्तेमाल से कम होता है इंफेक्शन- स्टडी
पीरियड्स हाइजीन उत्पादों में मेंस्ट्रूअल कप एक एडवांस और इस्तेमाल में आसान तरीका है. यूनिवर्सिटी आफ इलिनॉइस शिकागो में इस पर किए गए एक शोध के मुताबिक मेंस्ट्रूअल कप का इस्तेमाल करना महिलाओं में इंफेक्शन के खतरे को कम करने के साथ ही वजाइनल हेल्थ को भी अच्छा रखने में मदद करता है. शोध में कुछ लड़कियों को शामिल किया गया. उन्हें इस्तेमाल के लिए मेंस्ट्रूअल कप दिए गए. जिसमें पाया गया कि इन्हें इस्तेमाल करने वाली ज्यादातर लड़कियों में इंफेक्शन होने का खतरा काफी कम था. नेशनल इंस्टिट्यूट द्वारा फंड की गई इस रिसर्च में कन्यान सेकेंडरी स्कूल की 436 टीनएजर्स को शामिल किया गया. कई महीने तक चले इस शोध में शोधकर्ताओं ने पाया कि लड़कियों में बैक्टीरियल वेजाइनोसिस इंफेक्शन का खतरा 26 फ़ीसदी तक कम था. वहीं सेक्शुअली ट्रांसमिटेड डिजीज का भी खतरा काफी कम पाया गया. ये स्टडी पीएलओएस मेडिसिन में प्रकाशित हुई है.रिसर्चर्स का मानना है कि ये रिजल्ट महिलाओं के हेल्थ के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है.
मेंस्ट्रूअल कप के फायदे?
- पीरियड के दौरान हेवी ब्लड फ्लो से बचने के लिए आपको मेंस्ट्रूअल कप का इस्तेमाल करना चाहिए, यह ब्लड होल्ड करने में मदद करता है.
- इंफेक्शन के खतरे को कम करने के लिए हर 6 घंटे में पैड बदलने की सलाह दी जाती है. ऐसे में मेंस्ट्रूअल कप आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.
- पीरियड्स के दौरान पैड पहनने पर भी लीकेज का डर बना रहता है. इसके लिए मेंस्ट्रूअल कप लगाने से आपको मदद मिल सकती है.
- मेंस्ट्रूअल कप लगाने से इंफेक्शन का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है.