संभलकर करें Sanitizer का इस्तेमाल, ज्यादा यूज स्किन के लिए हो सकता है नुकसानदायक
अक्सर लोग कोरोना से बचने के लिए बार-बार अपने हाथों को सैनिटाइज करते रहते हैं. हालांकि सैनिटाइजर का इस्तेमाल सावधानी के साथ करना चाहिए, वरना ये नुकसानदायक भी हो सकता है.
नई दिल्लीः कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए आपको बार-बार हाथ धोने और हैंड सैनिटाइजर इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है. ज्यादातर लोग ऐसा करते भी हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सैनिटाइजर का इस्तेमाल काफी संभलकर करना चाहिए. इसका अत्यधिक इस्तेमाल करने से आपको त्वचा (स्किन) संबंधी कई परेशानियां हो सकती हैं. आज आपको सैनिटाइजर के स्किन पर होने वाले असर के बारे में बता रहे हैं.
सैनिटाइजर में क्या होता है?
जानकारों की मानें तो सैनिटाइजर में काफी मात्रा में इथाइल एल्कोहल, आइसोप्रोपाइल एल्कोहल और एंटीबैक्टीरियल केमिकल होता है, जो हमारी त्वचा से बैक्टीरिया और वायरस को खत्म कर देता है. यह हमें कई तरह की वायरस और बैक्टीरिया से होने वाली परेशानियों से बचाता है.
स्किन को कैसे होता है नुकसान?
एक्सपर्ट्स की मानें तो बार-बार सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने से हमारी त्वचा ड्राई और लाल हो सकती है. इसके अलावा आपको इससे खुजली भी हो सकती है. सैनिटाइजर में कई एसिडिक एजेंट (नींबू और सिरका) होते हैं, जिससे आपकी त्वचा में जलन भी हो सकती है. अगर आपकी स्किन बेहद सेंसिटिव है, तो आपको सैनिटाइजर का इस्तेमाल कम करना चाहिए.
क्या हो सकता है विकल्प?
अगर आपको सैनिटाइजर इस्तेमाल करने के बाद स्किन से संबंधित किसी भी तरह की परेशानी हो रही है, तो आप सैनिटाइजर के बजाय साबुन से हाथ धोएं. कई स्टडी में यह सामने आया है कि साबुन से 20 सेकंड तक हाथ धोना, सैनिटाइजर के बराबर प्रभावी होता है. अगर आपको ज्यादा परेशानी हो रही है, तो जल्द से जल्द स्किन एक्सपर्ट (डर्मेटोलॉजिस्ट) से सलाह लें.
यह भी पढ़ेंः Covid-19 से बचाव के लिए डबल मास्क पहनना कितना जरूरी? जानिए हकीकत
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )