Potato Face Mask: आलू एक बेहतरीन सब्जी है जिसे लगभग हर घर में अलग-अलग सब्जी के साथ मिलाकर बनाया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह आपके मुंह के स्वाद के साथ-साथ आपकी खूबसूरती बढ़ाने में भी अहम भूमिका निभा सकता है. आलू से बना फेस पैक कई तरह के स्किन प्रॉब्लम को कम करने में मदद कर सकता है. अगर बदलते मौसम में आप पिगमेंटेशन झुर्रियां और स्किन डलनेस की समस्या से परेशान हैं तो हम आपको इस लेख में बताने वाले हैं कि किस तरह से आप आलू का फेस मास्क बना सकते हैं और इससे फायदा उठा सकते


आलू का रस, टमाटर औऱ शहद का फेस पैक


आलू का रस ले लीजिए टमाटर का रस ले लीजिए और इसमें शहद मिला लीजिए तीनों सामग्री दो दो चम्मच ले ले इन तीनों सामग्रियों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं उन्हें अच्छी तरह लगाएं जहां पर दाने और वहां से हैं अब इस मास्को को चेहरे पर करीब आधा घंटा तक लगाकर रखें फेस मास्क जाए तो सादे पानी से चेहरा धो लें अच्छे रिजल्ट के लिए सप्ताह में दो बार इस मास्क को इस्तेमाल करें.


आलू का रस, नींबू और चावल का आटा


अगर चेहरे पर पिगमेंटेशन हो गया है तो आप आलू से बना फेस चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं. इस पैक को बनाने के लिए आलू का रस, नींबू का रस, चावल का आटा और शहद ले लीजिए. सभी सामग्री को जरूरत के अनुसार मिला लीजिए. इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं, करीब 15 मिनट तक चेहरे पर लगाए रखें. फेस वाश करने से पहले सर्कुलर मोशन में चेहरे को स्क्रब करें. इसके बाद सादे पानी से चेहरे को धो लें. इससे पिगमेंटेशन कम होंगे और चेहरे में निखार आएगा.


आलू ,कच्चा दूध और ग्लिसरीन


अगर चेहरे पर झुर्रियां पड़ गई है तो भी इस प्रॉब्लम का हल आपको आलू से मिल सकता है. इसके लिए आप आलू को कस लें. कसे हुए आलू में तीन चम्मच कच्चे दूध डालें और तीन से चार बूंद ग्लिसरीन को मिक्स करें. अब तीनों सामग्रियों को अच्छी तरह से मिला लें. फेस पैक को अपने चेहरे और गर्दन के आसपास लगाएं. सूखने पर चेहरा धो लें. इस मिश्रण के उपयोग से  झुर्रियां नहीं पड़ेगी, बल्कि स्किन में निखार और कसावट भी आएगी. 


यह भी पढ़ें