महिलाओं को अक्सर यूरिन इंफेक्शन या यूीटाई इंफेक्शन हम देखते या सुनते हैं. लेकिन क्या आपको पता है पुरुषों को भी यूटाई इंफेक्शन की शिकायत होती है. महिलाओं को यूटीआई होने के पीछे अक्सर दो बड़े कारण होते हैं. पहला पीरियड्स के दौरान हाईजीन या साफ-सफाई का ख्याल नहीं रखती है. और दूसरा वजाइनल पीएच में बदलाव. पुरुषों में यूटीआई इंफेक्शन का ऐसा कारण नहीं होता है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि पुरुषों में यूटीआई इंफेक्शन के कारण क्या होते हैं? साथ ही इनके लक्षणों को पहचानें. 


पुरुषों में यूरिन इन्फेक्शन क्यों होता है?


महिलाओं की तरह पुरुषों में हेल्दी पीएच और बैक्टीरिया का मतलब ही नहीं होता है. पुरुषों के यूरिनरी ट्रैक्ट में कोई बैक्टीरिया ही नहीं होता है. यूटीआई का कारण बनने वाले बैक्टीरिया अक्सर मलाशय से यूरिनरी ट्रैक्ट से किडनी में फैलते हैं. कभी-कभी बैक्टीरिया शरीर के दूसरे पार्ट में भी खून के जरिए फैलने लगता है. इसमें भी इंफेक्शन का खतरा रहता है. 


पुरुषों के ब्लैडर में पथरी की वजह से टॉयलेट के फ्लो को रोक देती है. जो इंफेक्शन का कारण होता है.


प्रोस्टेट से जुड़ी दिक्कत जो टॉयलेट को प्रभावित करती है और ब्लैडर में जमा होने लगता है. इससे इंफेक्शन भी होने लगता है.


किसी और इंफेक्शन की वजह से ब्लैडर तक फैलने लगता है. 


डायबिटीज जैसी बीमारियों वाले लोगों को अक्सर यूटीआई हो जाता है. 


पुरुषों में यूरिन इन्फेक्शन के लक्षण


टॉयलेट करते वक्त दर्द और बैचेनी होना


टॉयलेट महसूस होना लेकिन न होना


बार-बार टॉयलेट होना


पेट में दर्द होना


बुखार या ठंड लगना


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रोस्टेट इंफेक्शन में पीठ के लोअर पार्ट में दर्द होने लगता है. जबकि किडनी के इंफेक्शन से पीठ में दर्द होने लगता है. ऐसे में इन लक्षणों को नजरअंदाज न करें. समय रहते ही डॉक्टर को दिखाएं. अगर आपको लंबे समय तक ये इंफेक्शन किडनी तक बढ़ सकता है.यह इंफेक्शन इतना ज्यादा खतरनाक होता है कि किडनी तक पहुंच सकता है और गंभीर रूप ले सकता है. 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.