क्या गंदी टॉयलेट सीट से भी हो सकता है यूरिन इंफेक्शन? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट
गंदी टॉयलेट सीट के कारण बिल्कुल यूरिन इंफेक्शन हो सकता है. आज हम विस्तार से बात करेंगे कि कौन सी बीमारी का खतरा बढ़ता है.
टॉयलेट सीट के कारण यूटीआई का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है. इस कारण इस पर लोग बैठने से पहले काफी डरते हैं. हालांकि आपको बता दें कि यह डर गलत है. टॉयलेट सीट से आपको यूरिन इंफेक्शन हो सकता है लेकिन सिर्फ बैठने से हो जाए यह मुमकिन नहीं है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूटीआई का शरीर में पानी की कमी के कारण और टॉयलेट देर तक रोकने के कारण होता है.
टॉयलेट सीट के कारण किस तरह के यूरिन इंफेक्शन हो सकते हैं?
अगर आप पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल करते हैं तो इंफेक्शन हो सकता है. इसलिए इसे ठीक तरीके से सफाई करें. जब हम सफाई के लिए टॉयलेट पेपर का इस्तेमाल करते हैं. ऐसी स्थिति में मल का अंदर जाने का खतरा बढ़ जाता है.
यूरिन से यूटीआई
टॉयलेट करते समय इन बातों का खास ख्याल रखें. अगर टॉयलेट करते वक्त एक -दो बूंद सीट पर गिर जाती है. तो ऐसे मामलों में आपके बाद जो भी व्यक्ति उस सीट का इस्तेमाल करेगा तो यूरिन इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है. अगर आप गंदे हाथों से योनी छू लेते हैं तो आपकी इम्युनिटी कमजोर होती है. आपक यूटीआई के चपेट में आ सकते हैं.
क्या वेस्टर्न टॉयलेट से यूरिन इन्फेक्शन ज़्यादा होता है?
जब यूटीआई इंफेक्शन का जोखिम काफी ज्यादा बढ़ जाता है. जब आप वेस्टर्न टॉयलेट का काफी ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो इंफेक्शन का जोखिम काफी ज्यादा बढ़ जाता है. टॉयलेट के बाद अगर आप हाथ ठीक से नहीं धोते हैं तो अगर आपको इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है. जो महिलाएं वेस्टर्न टॉयलेट का इस्तेमाल करती है उन्हें इंडियन टॉयलेट के मुकाबले इंफेक्शन होने का खतरा 78 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ जाता है.
यूरिन इन्फेक्शन से क्या दूसरी बीमारियां भी हो सकती हैं?
इस इंफेक्शन के कारण पायलोनेफ्राइटिस, सिस्टिटिस या यूरेथ्राइटिस का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है. इस कारण समय से पहले डिलिवरी का खतरा भी बढ़ जाता है. यूरिन इंफेक्शन के कारण बच्चे को भी नुकसान काफी ज्यादा होता है. इंफेक्शन का इलाज अगर सही वक्त पर नहीं किया गया तो किडनी इंफेक्शन का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है. यूरिन इंफेक्शन पुरुषों के कारण ज्यादा महिलाओं को होती है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Full Body Checkup: क्या किसी भी काम का नहीं होता है फुल बॉडी चेकअप, रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )