कफ सिरप पीने से 18 बच्चों की मौत, क्या खांसी की दवा की ओवरडोज से जा सकती है जान
उज्बेकिस्तान में इंडियन कफ सिरप पीने से 18 बच्चों की मौत हो गई है. उज्बेकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा है कि 18 मरने वाले बच्चों ने इंडियन कंपनी का कफ सिरप पिया था.
मीडिल ईस्ट का देश उज्बेकिस्तान से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है. उज्बेकिस्तान में इंडियन कफ सिरप पीने से 18 बच्चों की मौत हो गई है. उज्बेकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा है कि 18 मरने वाले बच्चों ने इंडियन कंपनी का कफ सिरप पिया था.इस कंपनी का नाम है डॉक-1 मैक्स सिरप. इस कफ सिरप को इंडियन दवा कंपनी मैरियन बायोटेक लिमिटेड ने बनाया था. लैब की जब जांच कि गई तो पाया कि सिरप में गंदी एथिलीन ग्लाइकॉल थी.
18 बच्चों की मौत पर कांग्रेस नेता जयराम रमेशा का ट्वीट
इस पूरे मामले पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट किया है. जयराम रमेश ने ट्वीट करते हुए लिखा,'मेड इन इंडिया कफ सिरप बेहद जानलेवा है. पहले गांबिया में इसे पीने से 70 बच्चों की मौत हो गई थी. अब उज्बेकिस्तान में 18 बच्चों को इस सिरप ने मौत के घाट उतार दिया. मोदी सरकार को इ दवाई कंपनियों पर तुरंत कंट्रोल करना चाहिए और सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.
मैरियन बायोटेक ने बनाया है सिरप
उज्बेकिस्तान में 18 बच्चों की मौत पर मीडिया में कई तरह के रिपोर्ट छपे हैं. इन रिपोर्टों में पता चला है कि Dak1-Max खांसी की दवाई बिना डॉक्टर की सलाह पर अधिक मात्रा में ली गई थी.उज्बेकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 21 बच्चें सांस लेने की दिक्कत से जूझ रहे थे.उन्होंने उन्होंने नोएडा के मैरियन बायोटेक की बनी कफ सिरप डॉक-1 मैक्स सिरप पिया था. जिससे उनमें से 18 की मौत हो गई.
उज्बेकिस्तान के अधिकारियों से बात कर रही है WHO
भारतीय अखबार के मुताबिक 'विश्व स्वास्थ्य संगठन'उज्बेकिस्तान के अधिकारियों से बातचीत कर रही है. बच्चों की मौत की जांच हो रही है. हालांकि, डॉक्टर-1 मैक्स की मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मैरियन बायोटेक और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालयल ने इस पूरे मामले पर अभी तक कुछ नहीं बोला है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साल के शुरुआत में गांबिया में 70 बच्चों की मौत की खबर आई थी. इसके पीछे भी भारतीय दवा ही कारण बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: केले के मुकाबले क्या काले धब्बे वाले केले में ज्यादा विटामिन ए की मात्रा होती है?
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )