Valentine Week: फरवरी को प्यार का महीना माना जाता है. 14 फरवरी तक अलग अलग दिन के रूप में वेलनटाइन मनाया जाता है. हर दिन अपना अलग और विशेष महत्व है. इन्हीं दिनों के हिसाब से लवर एक दूसरे प्रपोज करते हैं और उपहार देते हैं. अधिकांश लोगों की तमन्ना होती है कि यूथ एज में सिंगल के बजाय डबल हो जाए. लेकिन आज ऐसी रिसर्च के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां की बड़ी आबादी ही सिंगल है. इसका असर कुछ के जीवन पर है और कुछ पर नहीं भी है. इस रिसर्च के डेटा को देखकर हर कोई हैरान है.
अमेरिका में 30 प्रतिशत आबादी सिंगल
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में सिंगल और उनके डबल होने की स्थिति के आंकलन के लिए प्यू रिसर्च की ओर से रिसर्च की गई. इसमें सामने आया कि अमेरिका युवा अन्य देशों से कुछ हटकर है. यहां की करीब 30 प्रतिशत से अधिक आबादी सिंगल रहकर बसर कर रही है. इसमें 32 प्रतिशत पुरुष और 38 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं.
अमेरिका युवाओं की ये हालत
रिसर्च में अमेरिकी युवाओं के रिलेशन और शादी के बारे में भी जानकारी जुटाई गई. सामने आया कि 10 में से 3 अमेरिकी युवा न तो शादी की है और न ही किसी रिलेशन में हैं. अमेरिकी युवाओं को सिंगल रहना कितना पसंद है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस देश में 30 साल से कम उम्र वाले 63 प्रतिशत युवा और 34 प्रतिशत युवतियां खुद को सिंगल मानती हैं. वहीं, अश्वेत युवाओं के सिंगल होने का आंकड़ा 47 प्रतिशत है.
3 साल में और घटा आंकड़ा
हैरत की बात यह है कि सिंगल से डबल होने का आंकड़ा बढ़ने के बजाय साल दर साल यह घटता जा रहा है. वर्ष 2019 में 49 प्रतिशत युवा रिलेशनशिप में रहना पसंद करते थे. वहीं, दो साल बाद यह आंकड़ा घटकर 42 प्रतिशत ही रह गया था. पिछले कुछ दिनों में यह प्रतिशत और अधिक बढ़ा है.
दिल, दिमाग पर असर, कुछ कर रहे एंजाय
रिसर्च में सामने आया कि सिंगल रहने वाले युवाओं ने किसी भी रिलेशन में रहने की दिलचस्पी ही नहीं दिखाई. वह खुद में रहकर ही लाइफ एंजाय कर रहे हैं. वहीं, 22 प्रतिशत लोग पार्टनर की तलाश कर रहे हैं. 13 फीसदी कमिटेड, 7 प्रतिशत कैजुअल रिलेशनशिप में रहना चाहते हैं. भारत के विशेषज्ञों का कहना है कि युवाओं में हार्मान सक्रिय होने के एक पुरुष का महिला और महिला का पुरुष के प्रति आकर्षण बढ़ता है. यह एक नेचुरल प्रक्रिया है. यदि बड़ी आबादी अकेली रह रही है तो कहीं न कहीं उनके दिल और दिमाग पर इसका असर देखने को मिल सकता है. क्योंकि इस उम्र में पार्टनर अपनी हर बात शेयर करना चाहता है और वह उस समय के हमसफर में वही ढूंढता है.
ये भी पढ़ें: Cornflakes: टेस्टी लगने वाला 'कॉर्नफ्लेक्स' सेहत को पहुंचाता है नुकसान, शरीर में पैदा हो सकती हैं ये परेशानियां