बॉलीवुड के मशहूर एक्टर वरुण धवन कान की एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. वरुण धवन खुद को इतना फिट रखने के बावजूद कान की बीमारी से शिकार हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वरुण वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन की बीमारी से पीड़ित हैं. वरुण ने अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन के दौरान बताया कि वह गंभीर बीमारी से पीड़ित थे. उन्होंने कहा कि वरुण धवन इस गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं. इससे बचने के लिए वह अपनी लाइफस्टाइल में सुधार कर रहे हैं.  


क्या है वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन? 


वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन कान से जुड़ी गंभीर बीमारी है. यह एक तरह का डिसऑर्डर है. इस बीमारी में कान के अंदर वाले हिस्से में बुरा असर होता है. कान के अंदर कनाल और नर्व्स पाई जाती है. जिसके अंदर फ्लूड भरने लगता है. यह बीमारी होने पर कान की नसों पर बुरा असर होता है. इसके कारण सुनने में काफी दिक्कत होने लगती है. इसके कारण वर्टिगो अटैक होता है. स्टिबुलर सिस्टम कान, आंख और मसल्स को आपस में बैलेंस बनाना चाहिए. 


वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन के कारण 


यह बीमारी होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं.


कान में अंदरुनी हिस्से में लिक्विड भर जाता है जिसके कारण कई सारी गंभीर बीमारी होने लगती है. 


कई बार उम्र बढ़ने के कारण भी इस तरह की समस्या होती है


सिर में चोट लगने और दिमाग में थक्का जमने के कारण भी वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन जैसी गंभीर बीमारी हो सकती है. 


यह भी पढ़ें : कितनी तेजी से बढ़ते हैं कैंसर सेल्स? ये होता है पूरा प्रोसेस


कई बार दवाओं और दूसरी चीजों के साइड इफेक्ट्स के कारण भी यह बीमारी हो सकती है. 


वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन से बचने के तरीके 


वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन जैसी गंभीर बीमारी को ज्यादा वक्त नजरअंदाज करना काफी ज्यादा खतरनाक हो सकता है. 


इससे बचने के लिए अपनी लाइफस्टाइल को अच्छी करनी चाहिए.


ये भी पढ़ें: Navratri 2024: क्या आप भी 9 दिन तक रखने वाले हैं उपवास? तो जान लीजिए इससे शरीर में क्या होते हैं बदलाव


योगा, स्विमिंग, एरोबिक्स और साइकिलिंग और कई सारी फीजिकल एक्टिविटीज करनी चाहिए. 


अगर शरीर में किसी भी तरह का बैक्टीरियल इंफेक्शन हो गया है तो यह बीमारी कान में हो सकती है. 


ये भी पढ़ें: Navratri Fasting Tips: नवरात्रि में हर गर्भवती महिला को इन टिप्स को करना चाहिए फॉलो