Vegetables in Monsoon : मॉनसून में कुछ लोगों को जोड़ों में दर्द की परेशानी काफी ज्यादा बढ़ जाती है. क्या आपने कभी इसका कारण जानने की कोशिश की है? क्या आपकी पैरों की उंगलियों पर दर्द और सूजन जैसी परेशानी हो रही है? अगर हां तो एक बार यूरिक एसिड जरूर चेक कराएं. अगर आप समय पर यूरिक एसिड का इलाज नहीं करवाते हैं तो आपके शरीर में कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं. इन समस्याओं को कंट्रोल करने के लिए यूरिक एसिड का समय पर इलाज कराएं. इसके अलावा मॉनसून में यूरिक एसिड बढ़ने के कई कारण हो सकते हैं. इन कारणों में कुछ सब्जियां भी हैं. इसलिए इन सब्जियों से दूर रहना जरूरी है. अगर आप मॉनसून में यूरिक एसिड की समस्याओं से बचना चाहते हैं तो कुछ सब्जियों से तुरंत परहेज करें. आइए जानते हैं इन सब्जियों के बारे में-

   


पालक


मॉनसून में पालक का सेवन करने से भी परहेज करने की सलाह दी जाती है.  पालक का सेवन करने से शरीर में यूरिक एसिड का स्तर बढ़ जाता है. खासतौर पर मॉनसून में इससे दूरी बना लें. 


बैंगन


बैंगन में प्यूरीन पाया जाता है, जो आपके शरीर में यूरिक एसिड के स्तर को प्रभावित कर सकता है. खासतौर पर मॉनसून में बैंगन का सेवन करने से चेहरे पर सूजन, खुजली, रैशेज जैसी परेशानी हो सकती है. इसलिए कोशिश करें कि मॉनसून में बैंगन का सेवन न करें.


सूखे मटर


यूरिक एसिड बढ़ने पर सूखे मटर का सेवन न करें. इससे यूरिक एसिड का स्तर काफी ज्यादा बढ़ सकता है. दरअसल, सूखे मटर में प्यूरीन पाया जाता है, जो यूरिक एसिड के स्तर को प्रभावित करता है. 


इसे भी पढ़ें - Celebs Skin Care: बच्चे के जन्म के बाद सेलेब्स ऐसे रखती हैं अपनी खूबसूरती का ध्यान, स्किन रहती है फ्लॉलेस