नई दिल्लीः क्या ॐ सुनकर कुछ महीनों का बच्चा गहरी नींद में सो सकता है? शायद ये सवाल आपको अजीब लग रहा हो लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में बिल्कुल ऐसा होता दिखाया जा रहा है. वीडियो देखने वाले इसलिए ज्यादा हैरान हैं क्योंकि एक विदेशी बच्चा ॐ सुनकर ना सिर्फ रोना बंद कर देता है बल्कि गहरी नींद में सो जाता है. क्या ये संभव है? ये कहानी सुनने वाला हर शख्स इस सवाल का जवाब चाहता है. आज हम आपको बताएंगे क्या सचमुच ऐसा संभव है.
देखिए वीडियो-
क्या कहते हैं नियोनैटल एक्सपर्ट-
इस कहानी की सच्चाई का पता लगाने के लिए एबीपी न्यूज़ ने पड़ताल की. इस बारे में हमने नियोनैटल एक्सापर्ट से बात की. उन्होंने बताया कि ॐ के उच्चारण से डेल्टा किरणें निकलती हैं जिसकी वजह से बहुत सारे शारीरिक और मानसिक लाभ होते हैं और इसीलिए आज 'ॐ' को थेरपी के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है.
ॐ में एक लय होती है एक देर तक चलने वाला साउंड होता है. डॉक्टर ने साफ किया कि बच्चा ॐ से सो जाए ऐसा नहीं होता लेकिन जिस तरह से ॐ का उच्चारण किया जा रहा है उससे वो सो सकता है.
मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टिट्यूट में योग सिखाने वाले शशांत्र अत्रे का कहना है कि हां ये मुमकिन है.
देखिए, कैसे ओ३म् चांट सुनते ही रोती हुई बच्ची हो गई चुप