नई दिल्लीः  यूं तो विटामिन और मिनरल्स बॉडी को न्यूट्रशिंस देते हैं लेकिन इसके अलावा भी कई विटामिंस ऐसे हैं जो कई गंभीर समस्याओं से बचा सकते हैं. ऐसी ही एक समस्या है गर्भपात. हाल ही में आई रिसर्च के मुताबिक, विटामिन बी3 मिसकैरेज होने के रिस्क को रोक सकता है.

क्या कहती है रिसर्च-
कई महिलाओं में देखा गया है कि उनका बार-बार मिसकैरेज होता है. ऐसी महिलाओं के लिए विटामिन बी3 बहुत फायदेमंद है. जानिए, रिसर्च आगे क्या कहती है.

शोधकर्ताओं का कहना है कि एक आम विटामिन सप्लीमेंट लेने से दुनिया भर में मिसकैरेज और बर्थ डिफेक्ट्स को कंट्रोल कर सकता है.

ऑस्ट्रेलिया के शोधकर्ताओं द्वारा की गई से रिसर्च "न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन" में पब्लि‍श हुई थी. इस रिसर्च में पाया गया कि गर्भवती महिलाओं के बीच एक महत्वपूर्ण मॉलिक्यूल की कमी से गर्भ में पल रहे शिशु के अंग सही ढंग से डवलप नहीं हो पाते, ऐसे में डायट्री सप्लीमेंट विटामिन बी3 लेने से इस कमी को दूर किया जा सकता है.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट-
विक्टर चेंज कार्डियाक रिसर्च इंस्टीट्यूट की बायोमेडिकल रिसर्चर सैली डुनवुडी का कहना है कि विटामिन बी3 के असर होने की संभावना बहुत ज़्यादा है. विटामिन बी 3 में मिसकैरेज और बर्थ डिफेक्ट्स को कम करने की क्षमता है.

नोट: ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें.