Vitamin D Natural Source: विटामिन डी की कमी होने पर इन प्राकृतिक खाद्य पदार्थों का करें सेवन
Vitamin D In Food: शरीर में विटामिन डी (Vitamin-D) की कमी होने पर इन प्राकृतिक खाद्य पदार्थों का सेवन करें. इससे आसानी से शरीर में विटामिन डी की कमी को पूरा किया जा सकता है.
![Vitamin D Natural Source: विटामिन डी की कमी होने पर इन प्राकृतिक खाद्य पदार्थों का करें सेवन Vitamin D Diet Fruits Vegetable Milk Egg Sunlight And Non veg These Are Natural Food Source Of Vitamin D Vitamin D Natural Source: विटामिन डी की कमी होने पर इन प्राकृतिक खाद्य पदार्थों का करें सेवन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/27/56e765e59d36f58642a0f91280e3136b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vitamin D In Food: शरीर को स्वस्थ और मजबूत बनाने के लिए डाइट में सभी जरूरी पोषक तत्वों को शामिल करना चाहिए. आपको ऐसी डाइट प्लान करनी चाहिए, जिसमें विटामिन, मिनरल, प्रोटीन और एमिनो एसिड शामिल हों. शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए विटामिन-डी (Vitamin D) बहुत जरूरी है. विटामिन डी का सबसे प्राकृतिक स्रोत धूप है, लेकिन कई बार लोग समय न होने या ऑफिस के चक्कर में धूप नहीं ले पाते हैं. ऐसे में शरीर में विटामिन डी की कमी को पूरा कर पाना मुश्किल हो जाता है. अगर आप डाइट का ख्याल रखें तो काफी हद तक शरीर में विटामिन डी की कमी को पूरा किया जा सकता है. आप आहार में विटामिन डी से भरपूर इन चीजों (Natural Source of Vitamin D) को शामिल कर सकते हैं. आइये जानते हैं.
विटामिन डी के प्राकृतिक स्रोत (Vitamin D Natural Food Source)
1 अंडा- विटामिन डी की कमी दूर करने के लिए डाइट में अंडा जरूर शामिल करें. अंडे की जर्दी में विटामिन डी काफी मात्रा में पाया जाता है. रोज 1 अंडा खाने से विटामिन डी की कमी को दूर किया जा सकता है.
2 दूध- दूध में विटामिन डी और कैल्शियम भरपूर होता हैं. गाय दूध में काफी मात्रा में विटामिन डी पाया जाता है. आप रोज 1 गिलास गाय का दूध पीकर विटामिन डी की कमी दूर कर सकते हैं.
3 दही- दही को भी विटामिन डी का अच्छा सोर्स माना जाता है. रोज दही खाने से न सिर्फ कैल्शियम की कमी को दूर किया जा सकता है बल्कि विटामिन डी भी मिलता है.
4 मक्खन- विटामिन डी के लिए आप मक्खन भी खा सकते हैं. इसमें कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम और जिंक के साथ विटामिन ए, बी, ई और के पाया जाता है. कई रिसर्च में ये पता चला है कि मक्खन में विटामिन डी की मात्रा भी अच्छी होती है.
5 मशरूम- मशरूम में भी विटामिन डी पाया जाता है. मशरूम में विटामिन बी1, बी2, बी5, विटामिन सी और मैग्नेशियम काफी पाया जाता है.
6 संतरा- संतरा में विटामिन सी भरपूर होता है. साथ ही इसमें विटामिन डी भी पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है. आप संतरे का जूस पीने से विटामिन डी की कमी को पूरा किया जा सकता है.
7 अनाज- ग्रेन्स में काफी मात्रा में विटामिन डी होता है. आप खाने में गेंहू, जौ और दूसरे अनाज शामिल कर सकते हैं. साबुत अनाज खाने से शरीर को फाइबर और दूसरे पोषक तत्व भी मिलते हैं.
8 ओट्स- नाश्ते में ओट्स खाने से भी शरीर को विटामिन डी मिल जाता है. ओट्स फाइबर काफी होता है, जिससे पाचन तंत्र मजबूत बनता है. ओट्स में विटामिन डी की मात्रा भी होती है.
9 फिश- सी फूड विटामिन डी का अच्छा सोर्स है. फिश में विटामिन डी काफी अच्छी मात्रा में पाया जाता है. मछली में विटामिन ई और बी12 भी पाया जाता है.
10 मीट- मांसाहारी लोगों के लिए मीट भी विटामिन डी का अच्छा सोर्स है. मीट में काफी मात्रा में विटामिन डी पाया जाता है. इसके अलाव कार्डलीवर आइल में भी काफी मात्रा में विटामिन डी होता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Nutrition For Men: पुरुषों के लिए जरूरी है ये विटामिन और मिनरल्स, कमी होने पर हो सकती हैं ये बीमारी
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)