Vitamin D For Body: शरीर को स्वस्थ रखने के लिए विटामिन-डी बहुत ही जरूरी होता है. विटामिन डी से शरीर को काफी ऊर्जा मिलती है, जिससे शरीर सही तरीके से काम करने में सक्षम हो पाता है. विटामिन डी को सनशाइन विटामिन के तौर पर भी जानते हैं. जब हमारी त्वचा पर सूरज की किरणें पड़ती हैं तो शरीर में अपने आप विटामिन डी बनने लगता है. हालांकि अगर आप धूप में कम निकलते हैं तो आप कई खाद्य पदार्थों के सेवन से विटामिन-डी प्राप्त कर सकते हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि शरीर में विटामिन-डी की सही मात्रा बनाए रखना बहुत ही जरूरी होता है, इसकी कमी से कई गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है.
शरीर में विटामिन-डी की कमी के लक्षण
1- ब्लड प्रेशर बढ़ना
2- चेहरे और हाथों पर झुर्रियां पड़ना
3- जोड़ों और हड्डियों में दर्द रहना
4- मांशपेशियों में कमजोरी महसूस होना
5- थकावट और कमजोरी रहना
6- बहुत ज्यादा नींद आना
7- तनाव और डिप्रेशन महसूस होना
शरीर में विटामिन-डी की कमी से होने वाले रोग
1- हार्ट से संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ना
2- हड्डी में दर्द और कमजोर होकर टूटना
3- हड्डियों के रोग ऑस्टियोमलेशिया और ऑस्टियोपोरोसिस
4- डायबिटीज होना
5- इम्यूनिटी कमजोर होना
6- सूजन और संक्रामक संबंधी रोग
7- कैंसर का खतरा होना
शरीर में विटामिन-डी के फायदे
1- रोगप्रतिरोधक क्षमता मजबूत
2- मस्तिष्क और तंत्रिका तंत्र को हेल्दी रखे
3- हड्डियों और दांतों को मजबूत बनाए
4- इंसुलिन (insulin) और ब्लड शुगर कंट्रोल
5- हार्ट को हेल्दी और बीमारियों से दूर रखे
6- फेफड़ों को मजबूत और कार्यक्षमता बढ़ाए
7- कैंसर का खतरा कम करना
विटमिन-डी से भरपूर खाद्य पदार्थ
1- साल्मन फिश और फैटी फिश
2- अंडे (एग योक) की जर्दी
3- संतरे का जूस
4- गाय का दूध-दही और डेयरी प्रोडक्ट
5- मशरूम और साबुत अनाज
6- टमाटर, मूली और पत्ता गोभी
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: स्वस्थ और ताकतवर रहने के लिए पुरुषों को डाइट में शामिल करने चाहिए ये ‘सुपरफूड’
</