बॉवेल सिंड्रोम में विटामिन-डी है फायदेमंद
विटामिन-डी की खुराक का नियमित सेवन दर्दनाक इरिटेबल बॉवेल सिंड्रोम (आईबीएस) के लक्षणों को कम करने में मददगार हो सकता है.
![बॉवेल सिंड्रोम में विटामिन-डी है फायदेमंद Vitamin D supplements may reduce painful IBS symptoms, health news in hindi बॉवेल सिंड्रोम में विटामिन-डी है फायदेमंद](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/10/31141341/stomach.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लंदन: विटामिन-डी की खुराक का नियमित सेवन दर्दनाक इरिटेबल बॉवेल सिंड्रोम (आईबीएस) के लक्षणों को कम करने में मददगार हो सकता है. इरिटेबल बॉवेल सिंड्रोम पेट और आंत के विकार से संबंधित है और इससे पीड़ित शख्स को पेट में सूजन और दर्द सहित कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
शोध के निष्कर्ष बताते हैं कि आईबीएस रोगियों में विटामिन-डी की कमी सामान्य है.
क्या कहती है रिसर्च- विटामिन-डी की खुराक के सेवन से पेट में दर्द, सूजन, दस्त और कब्ज जैसे लक्षणों को कम करने में मदद मिलती है.शोध में पता चलता है कि विटामिन-डी आईबीएस के रोगियों में जीवन की गुणवत्ता सुधारने में भी कारगर है.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट- इंग्लैंड की शेफील्ड यूनिवर्सिटी के अध्ययन के मुख्य लेखक बर्नार्ड कॉर्फे ने कहा कि इन निष्कर्षों से स्पष्ट होता है कि आईबीएस से पीड़ित सभी लोगों को अपने विटामिन-डी के स्तर का परीक्षण करना चाहिए और इनमें से अधिकांश को इसके सप्लीमेंट से फायदा हो सकता है."
इन निष्कर्षो के लिए शोध दल ने सात अध्ययनों का आकलन किया था, जिनमें विटामिन-डी और आईबीएस के बीच संबंधों पर आधारित चार अवलोकन और तीन सर्वेक्षण आधारित अध्ययन शामिल थे.
यह शोध 'यूरोपीयन जर्नल ऑफ क्लीनिकल न्यूट्रीशन' में प्रकाशित हुआ है.
ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)