वाशिंगटन: सूरज की रोशनी में मिलने वाला विटामिन डी3 कार्डियोवस्कुलर सिस्टम को होने वाले नुकसान को महत्वपूर्ण रूप से ठीक करने में कारगर हो सकता है. एक अध्ययन में यह दावा किया गया है.
क्या कहती है रिसर्च-
अमेरिका में ओहायो विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने पाया कि विटामिन डी3, हाई ब्लडप्रेशर, डायबिटीज समेत कई दूसरी बीमारियों से कार्डियोवस्कुलर सिस्टम को होने वाले नुकसान की रोकथाम या उसे ठीक कर सकता है. अब विटामिन डी3 के सप्लीमेंट उपलब्ध हैं.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट-
प्रोफेसर टाडेयूस्ज मालिन्सकी ने कहा कि आमतौर पर विटामिन डी3 हड्डियों से जुड़ा है. हालांकि हाल के वर्षों में क्लीनिकल सेटिंग्स में लोगों ने यह पहचान की कि हार्ट अटैक के शिकार बहुत से लोगों में विटामिन डी3 की कमी थी. लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि इसकी कमी से हार्ट अटैक पड़ता है, लेकिन इससे दिल के दौरे का खतरा बढ़ जाता है.
यह अध्ययन इंटरनेशनल जर्नल ऑफ नैनोमेडिसिन में प्रकाशित किया गया है.
ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.