नई दिल्लीः बढ़ता प्रदूषण हम सब के लिए बड़ी परेशानी बनता जा रहा है. दिल्ली-एनसीआर में इससे लोगों की हालत बेहद खराब है और लोग इससे निजात पाने के लिए परेशान हैं. हालांकि अब प्रदूषित हवा से बचने का आपके पास एक विकल्प है. इस विकल्प का नाम एयर प्यूरीफायर है. एयर प्यूरीफायर खरीदने का चलन देश में तेजी से बढ़ता जा रहा है. लेकिन अधिकांश लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती कि अच्छा एयर प्यूरीफायर कैसे खरीदा जाए. यहां हम आपको बता रहे हैं कि अगर आप एयर प्यूरीफायर खरीदने जा रहे हैं तो किन बातों का आपको ख्याल रखना चाहिए.


1. क्लीन एयर डिलीवरी रेट यानी सीडीआर
क्लीन एयर डिलीवरी रेट इस बात का मानक है कि एयर प्यूरीफायर कितना कारगर है. कमरे के क्षेत्रफल के आधार पर इसकी कैलकुलेशन की जाती है और ये बताता है कि कोई एयर प्यूरीफायर कितनी देर में कमरे की हवा को साफ कर सकता है.


दिल्ली में प्रदूषण पर SC की सख्त टिप्पणी, घुटकर क्यों मरें? विस्फोटक के 15 बैग लगा के शहर को उड़ा दीजिए


2. फिल्ट्रेशन सिस्टम
फिल्ट्रेशन सिस्टम की जानकारी लेना एयर प्यूरीफायर खरीदते समय सबसे अहम है. शुरुआती कीमत वाले एयर प्यूरीफायर तीन परत जैसे प्री-फिल्टर, हेपा फिल्टर और कार्बन फिल्टर के साथ आते हैं. ये पॉल्यूटेंट, धूल के कणों और स्मैल यानी गंध को हटाने का काम करते हैं. कुछ एयर प्यूरीफायर में तीनों एक ही यूनिट में आते हैं और कुछ में अलग-अलग फिल्टर होते हैं. इन्हें बदला भी जा सकता है.



3. पॉल्यूशन इंडीकेटर
पॉल्यूशन इंडीकेटर जो एयर क्वालिटी के बारे में बताते हैं और इनका फायदा ये होता है कि ये कमरे में हवा की क्वालिटी के लेवल को बताता है. डिजिटल डिस्पले सिस्टम के जरिए आप ये पता लगा सकते हैं कि कब एयर प्यूरीफायर को मैक्सिमम स्पीड पर चलाना है और कब कम स्पीड पर.


म्यूचुअल फंड में निवेश करना है तो पहले जान लें ये काम की बातें, फायदे में रहेंगे


4. रिमोट कंट्रोल से लैस एयर प्यूरीफायर लें तो बेहतर है
जैसे टीवी का रिमोट न होने पर आपको दिक्कत होती है उसी तरह एयर प्यूरीफायर के लिए भी रिमोट कंट्रोल जरूरी है. इसकी स्पीड, मोड आदि को कंट्रोल करने के लिए रिमोट कंट्रोल हो तो आपको काफी सुविधा हो सकती है वर्ना हर बार आपको खुद उठकर उसे बदलना होगा.


ध्यान रखने वाली अहम बात
सबसे जरूरी है कि आप इस बात का ख्याल रखें कि आपको जिस कमरे के लिए एयर प्यूरीफायर लेना है वो कितना बड़ा है और उसका एरिया कितना है. एरिया के आधार पर ही आपको एयर प्यूरीफायर का साइज तय करना चाहिए. छोटे कमरे के लिए कम कैपेसिटी के एयर प्यूरीफायर से काम चल पाएगा लेकिन बड़े कमरे या एरिया के लिए एयर प्यूरीफायर की कैपेसिटी भी ज्यादा होनी चाहिए.


आपके स्मार्टफोन में हैं ये 16 ऐप्स तो हो जाइए सावधान!