थायराइड एक गंभीर बीमारी है. इस बीमारी में अचानक वजन बढ़ना, गले में सूजन, बालों का झड़ना और हार्ट की स्पीड में बदलाव होना जैसी समस्याएं हो सकती हैx. महिलाओं में थायराइड की समस्या अधिक देखने को मिलती है.


थायराइड एक प्रकार की गले की बीमारी होती है. यह गले में एक पतली तिल्ली के समान आकार की ग्रंथि होती है. थायराइड दो प्रकार का होता है, हाइपरथायराइडिज्म और हाइपोथायराइड. इस बीमारी के बारे में शुरुआत में पता नहीं लग पाता. आयोडीन की कमी को थायरायड होने की वजह माना जाता है.


उचित खान-पान से इस बीमारी को कंट्रोल किया जा सकता है. आज हम खाने की कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि थायराइड की बीमारी को कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं.


हल्दी
हल्दी में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो थायराइड की समस्या से छुटकारा दिला सकते है. एक गिलास दूध में हल्दी डालकर पीने से थायराइड को कंट्रोल किया जा सकता है.


लौकी
थायराइड की समस्या से छुटकारा पाने के लिए लौकी के जूस का सेवन करना चाहिए.


फल
थायराइड के रोगियों को फलों का अधिक सेवन करना चाहिए.  फलों में एंटीऑक्सीडेंट्स के गुण पाए जाते हैं जो कि  इम्यूनिटी को बढ़ाते हैं जिससे आप कई बीमारियों की चपेट में आने से बच सकते हैं.


मछली
थायराइड के वे रोगी जो कि नॉन वेज खाते हैं वह अपने खाने में मछली को शामिल करें.  समुद्री मछली जैसे, सेलफिश और झींगा में ओमेगा-3 फैटी एसिड पाया जाता है, जो थायराइड के लिए फायदेमंद हो सकता है.


तुलसी
2 चम्मच तुलसी के साथ आधा चम्मच एलोवेरा जूस मिलाकर सेवन करने से थायराइड की बीमारी को कंट्रोल किया जा सकता है.


यह भी पढ़ें:


नाराज़ नेताओं की बैठक पर सिंघवी बोले- ये सभी कांग्रेस परिवार का अभिन्न हिस्सा, जिनका हम आदर करते हैं