चीटियां कब कहां से आ जाएं किसी को पता नहीं होता. वहीं जब चीटियां अचानक से शरीर पर चढ़ जाती है और काट लेती हैं. तब पूरा शरीर तिलमिला जाता है. साथी पूरे शरीर पर जहां-जहां चीटियों ने काटा है वहां लाल फुंसियां और चकत्ते होने लग जाते हैं. जिनमें दर्द काफी ज्यादा होता है. चीटियों के काटने पर बहुत तेज दर्द होता है कई लोगों को तो रोना तक आ जाता है. लेकिन इस समय अगर तुरंत कोई उपाय कर लिया जाए, तो इतनी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कुछ घरेलू उपाय के बारे में जो आप तुरंत चींटियों के काटने पर कर सकते हैं. इससे आपको काफी आराम मिलेगा.
करें ये उपाय
जहां चींटी ने काटा है उस जगह को साबुन और गर्म पानी से अच्छे से धो लें, ताकि सारे कीटाणु वहीं पर मर जाएं. इसके अलावा आप नीम के पत्ते को पीस कर उसका पेस्ट बना ले फिर उसे जहां चींटी ने काटा है उस जगह पर लगा लें. ठीक ऐसे ही आप तुलसी के पत्तों का पेस्ट बना चींटी ने काटा उस जगह पर लगा सकते हैं. इसके अलावा अदरक का पेस्ट भी उस स्थान पर लगाने से आपको काफी आराम मिल सकता है. इसके अलावा आप एंटीबायोटिक क्रीम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
इन उपायों को करने के बाद भी आपको आराम नहीं मिल रहा है और यह लाल फुंसियां ज्यादा समय तक रहती है तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें. आप नींबू के रस या बेकिंग सोडा का इस्तेमाल भी कर सकते हैं इससे दर्द और खुजली कम होने की संभावना रहती है. जिस जगह पर चींटी ने काटा है उस जगह पर आप हल्के हाथों से शहद भी लगा सकते हैं. यह सारे उपाय करने के बाद आपको एक चीज का ध्यान देना है कि कौन सा उपाय आपकी स्किन पर सूट हुआ है, ताकि अगली बार जब भी चींटी कांटे तो आप तुरंत उसे उपाय को दोबारा कर लें.