IVF Process: सबसे पहली बात तो यह जान लें कि आप जब भी किसी आईवीएफ क्लीनिक (IVF Clinic) में जाती हैं तो सीधे यह प्रक्रिया शुरू नहीं की जाती. बल्कि इससे पहले उन कारणों की पूरी जांच की जाती है, जो प्राकृतिक रूप से गर्भधारण (Natural Pregnancy) में समस्या खड़ी कर रहे हैं. यदि उनका इलाज (Treatment) संभव हो तो आपको दवाएं दी जाती हैं और यदि दिक्कतें हो सकती हैं तो आपके लिए पहले आईयूआई प्रक्रिया (IUI Process) अपनाई जाती है, जिसमें पति को शुक्राणुओं (Sperms) को पत्नी के गर्भाश्य की थैली में रखते हैं. ताकि गर्भधारण हो सके. यदि यह प्रक्रिया भी सफल नहीं होती है तब आईवीएफ किया जाता है.
IVF की सफलता की संभावना कितनी है?
आईवीएफ गर्भधारण करने की एक सरल प्रक्रिया है, जिसमें आपको बहुत अधिक शारीरिक पेन की या किसी अन्य तरह की समस्या नहीं होती है. लेकिन इस ट्रीटमेंट की सफलता की संभावनाएं 50 प्रतिशत होती हैं. ज्यादातर महिलाओं को केस में 50 से 60 प्रतिशत महिलाएं पहली बार आईवीएफ कराने पर ही गर्भवती हो जाती हैं.
IVF में कितना खर्च आता है?
आईवीएफ कराने में करीब डेढ़ से दो लाख रुपए का खर्च आता है. आईवीएफ कराने का सुझाव सिर्फ उनकी कपल्स को दिया जाता है, जिनमें महिला या पुरुष का फर्टिलिटी रेट कम हो चुका होता है. जैसे, महिला में एग कम बनना और पुरुष में शुक्राणुओं की गुणवत्ता सही ना होने पर IVF किया जाता है. जिन कपल्स में इस तरह की समस्या नहीं होती है, उनका IUI किया जाता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: नॉनवेज खाने के लिए कर रहे थे इंतजार, तो फ्रेश मीट के लिए फिलहाल बरतें ये सावधानी
यह भी पढ़ें: पहले महीने में बच्चे के शरीर में होते हैं ये बदलाव, न्यू पेरेंट्स को जरूर पता होनी चाहिए ये 5 बातें