अगर पुरुषों में दिख रहे हैं ये लक्षण तो हो जाए सावधान, हो सकता है स्ट्रोक का खतरा
स्ट्रोक विकलांगता के प्रमुख कारणों में से एक हैं. स्ट्रोक के संकेतों और लक्षणों को समझना बेहद आवश्यक है. इससे आप आगे की परेशानियों को रोक सकते हैं. एक स्ट्रोक से दिमाग और बॉडी को काफी नुकसान पहुंचता है. अगर पुरुषों में इस प्रकार के लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो यह स्ट्रोक का खतरा हो सकता है.
नई दिल्ली: स्ट्रोक तब होता है जब व्यक्ति के मस्तिष्क के एक हिस्से में ब्लड सप्लाई और ऑक्सीजन ठीक प्रकार से नहीं पहुंचता है. स्ट्रोक को ब्रेन अटैक के नाम से भी जाना जाता है. दिमाग के उस हिस्से में सही तरह से रक्त की आपूर्ति नहीं पहुंचना काफी खतरनाक स्थिति पैदा कर सकता है. दिमाग में जिस स्थान पर ऑक्सीजन और रक्त प्रवाह ठीक प्रकार से नहीं होता वहां दिमाग की कोशिकाओं को क्षति पहुंचने लगती है. स्ट्रोक का हमारी बॉडी पर गहरा प्रभाव पड़ता है. साइलेंट स्ट्रोक होने पर व्यक्ति के दिमाग और शरीर को नुकसान पहुंचता है.
एक हल्के स्ट्रोक के बाद आपको हाथ या पैर की अस्थायी कमजोरी का अनुभव हो सकता है, लेकिन अधिक गंभीर स्ट्रोक वाले लोगों के शरीर का एक हिस्सा स्थायी रूप से लकवाग्रस्त हो सकता है या बोलने में परेशानी हो सकती है. वैसे इस परेशानियों से बचा जा सकता है लेकिन आपको इसके लिए सतर्कता अपनानी होगी. आज हम आपको कुछ ऐसे लक्षण बताने जा रहे हैं जिनके दिखते ही इन्हें इग्नोर न करें और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें, वरना खतरनाक साबित हो सकता है. जानते हैं पुरूषों में स्ट्रोक के लक्षणों के बारे में, जैसे संतुलन बनाने में परेशानी, पेशाब पर कंट्रोल न होना, आंखों से धुंधला नजर आना आदि. मरीज को शुरुआती 3 घंटों में इलाज मिल जाए तो स्ट्रोक के खतरे को टाला जा सकता है.
ऐसे बचा सकते हैं हेल्थ इंश्योरेंस पर अपना टैक्स, जानिए काम के वो टिप्स जो कोई नहीं बताएगा
स्ट्रोक पहचानने का आसान रास्ता STR. अगर कोई व्यक्ति बेहोश हो जाता है तो उसके उठते ही सबसे पहले ये यह कार्य करने चाहिए ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह स्ट्रोक तो नहीं.
1. S- Smile (मुस्कुराने) बेहोशी के बाद उठे इंसान को सबसे पहले स्माइल करने के लिए कहना चाहिए.
2. T- Talk (बात) जैसे ही कोई भी इंसान बेहोशी की हालत के बाद उठता है तो उससे बात करें और कुछ शब्द बोलने के लिए कहना चाहिए.
3. R- Raise व्यक्ति के उठते ही उससे दोनों हाथ ऊपर उठाने के लिए कहना चाहिए.
लाइफ इंश्योरेंस करवाने के बाद इन बातों पर जरूर दें ध्यान!
अगर किसी इंसान को इन तीन कार्य को करने में परेशानी आ रही है तो ऐसी परिस्थिति में तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाएं. ऐसी परिस्थिति में कभी देरी नहीं करनी चाहिए. अगर इंसान का फेस तिरछा हो रहा है तो समझ लीजिए यह भी स्ट्रोक का लक्षण है.
अब आपको ऑनलाइन खरीदारी में हर वक्त नहीं मिलेगा कैश ऑन डिलीवरी ऑर्डर का ऑप्शन, जानिए- क्यों
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )