Health Tips : इन गंभीर बीमारियों की ओर इशारा देती हैं आंखें, ऐसे करें पहचान
Eyes Health : आंखों से आपके संपूर्ण स्वास्थ्य का हाल बताया जा सकता है. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से-
![Health Tips : इन गंभीर बीमारियों की ओर इशारा देती हैं आंखें, ऐसे करें पहचान warning signs your eyes are sending about your overall health Health Tips : इन गंभीर बीमारियों की ओर इशारा देती हैं आंखें, ऐसे करें पहचान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/12/c7d18bfe75babea38a00d4dee60fc5a11657630411_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Health News : आंखें हमारे शरीर का आईना होती हैं. यह आपके संपूर्ण स्वास्थ्य के बारे में बयां कर सकती है. इसलिए अक्सर आपने देखा होगा कि डॉक्टर सबसे पहले आपकी आंखों के कलर से बता देते हैं कि आपको क्या परेशानी है. इसलिए नियमित रूप से आंखों की जांच कराना जरूरी होता है. यह आपकी गंभीर से गंभीर परिस्थितियों को बयां कर सकता है. आज हम इस लेख में जानेंगे कि आंखों से किन बीमारियों के बारे में पता लगाया जा सकता है?
हाई कोलेस्ट्रॉल
हाई कोलेस्ट्रॉल की परेशानी होने पर आंखों के आइरिस के चारों और ग्रे, सफेद या फिर नीले रंग का रिंग बनने लगता है. हालांकि, यह बढ़ती उम्र का एक सामान्य संकेत भी हो सकता है. इसे मेडिकल भाषा में आर्कस सेनिलिस कहते हैं, जिससे पता चलता है कि व्यक्ति में हार्ट डिजीज, कोलेस्ट्रॉल और स्ट्रोक का खतरा बढ़ सकता है.
ब्लड प्रेशर बढ़ना
आई टेस्ट कराने पर अगर आखों के ब्लड वेसल्स डैमेज नजर आते हैं, तो समझ जाएं कि आपको हाई ब्लड प्रेशर की समस्या हो रही है या फिर हो सकती है. इसकी वजह से आंखों के आसपास सूजन और संकुचन भी नजर आ सकता है. इसके अलावा आंखों के आसपास दिखने वाले यह लक्षण स्ट्रोक, हार्ट अटैक, हाई ब्लड प्रेशर के कारण भी दिख सकता है.
थायराइड
थायराइड से ग्रसित व्यक्ति की आंखें लाल नजर आती हैं. साथ ही आंखों के आसपास खुजली की परेशानी हो सकती है. इसके अलावा अगर आंखों के आसपास सूजन हो, तो समझ जाएं कि आपको थायराइड की समस्या हो रही है. इस स्थिति में तुरंत अपनी जांच कराएं.
ये भी पढ़ें
Benefits of Raisin Water: किशमिश का पानी है सेहत के लिए वरदान, जानें इसे बनाने का तरीका
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)