गर्म ही नहीं ठंडे पानी से भी हाथ धोना है बेहतर!
![गर्म ही नहीं ठंडे पानी से भी हाथ धोना है बेहतर! Washing Hands In Cold Water As Good As Hot Study गर्म ही नहीं ठंडे पानी से भी हाथ धोना है बेहतर!](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/06/03103057/handwash.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः आमतौर पर कहा जाता है कि ठंडे पानी के बजाय गर्म पानी से हाथ धोना ज्यादा फायदेमंद होता है. लेकिन हालिया रिसर्च में ये बात सामने आई है कि गर्म पानी की ही तरह ठंडे पानी से हाथ धोना भी उतना ही फायदेमंद है. क्या कहती है रिसर्च- रटगर्स यूएस यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डोनाल्ड का कहना है कि कीटाणुओं को मारने के लिए गर्म पानी की ही तरह ठंडा पानी भी बहुत फायदेमंद होता है. रिसर्च में ये भी पाया गया कि 10 सेकेंड तक हाथ धोने से बैक्टीरिया को आसानी से मारा जा सकता है. शोधकर्ता कहते हैं कि लोगों को हाथ धोने के बाद सहज महसूस होना चाहिए. ऐसे में पानी के टेम्प्रेचर को कोई इफेक्ट नहीं पड़ता. कैसे की गई रिसर्च- रिसर्च में पाया गया कि 21 प्रतिभागियों के हाथों में नुकसान ना पहुंचाने वाले बैक्टीरिया थे. इसके बाद इन्हें अलग-अलग टेम्प्रेचर के पानी में हाथ धोने के लिए कहा गया. इसके साथ ही सोप का वॉल्यूम भी अलग-अलग रखा गया. रिसर्च के नतीजे- रिसर्च के नतीजों में पाया गया कि अलग-अलग टेम्प्रेचर के पानी से हाथ धोने के बाद भी किसी भी प्रतिभागी के हाथ में बैक्टीरिया नहीं थे. इतना ही नहीं, रिसर्च के नतीजे निकले कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप साबुन कितनी मात्रा में ले रहे हैं या फिर किस टेम्प्रेचर के पानी का इस्ते माल कर रहे हैं. क्यों की गई रिसर्च- ये रिसर्च खासतौर पर रेस्तरां और फूड इंडस्ट्री को ध्यान में रखकर की गई थी. दरअसल, हर चार साल में यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन नई गाइडलाइंस जारी करता है. इस बार हाइजिन को लेकर जारी गाइडलाइन में कहा गया था कि फूड रेस्तरां एंड फूड कारोबारी 37 डिग्री सेल्सियस तक हाथ धोने के लिए पानी डिलीवर करेंगे. नोट: ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)