पानी पीने का गलत समय क्या है? जरूर जान लें...वरना सेहत को लेकर हमेशा रहेंगे परेशान
पानी से भरपूर मात्रा में लाभ हासिल करने के लिए यह जरूरी है कि इसे पीने के सही वक्त के बारे में जाना जाए. मगर उससे पहले आप यह जरूर जान लें कि इसे पीने का गलत समय क्या है.
![पानी पीने का गलत समय क्या है? जरूर जान लें...वरना सेहत को लेकर हमेशा रहेंगे परेशान Water Health Benefits What Is The Wrong Time To Drink Water पानी पीने का गलत समय क्या है? जरूर जान लें...वरना सेहत को लेकर हमेशा रहेंगे परेशान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/16/91e940479c05476435ab895183e9be991686912587411635_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
स्वस्थ शरीर और बेहतर सेहत के लिए रोजाना भरपूर मात्रा में पानी पीना जरूरी है. गर्मियों में चूंकि पसीना ज्यादा निकलता है, इसलिए पानी की जरूरत और ज्यादा बढ़ जाती है. माना कि पानी सेहत को कई फायदे पहुंचाता है, लेकिन गलत समय पर पीने से यह शरीर में कई दिक्कतें भी पैदा करने लगता है. अगर आप गलत वक्त पर पानी पिएंगे तो आपको न सिर्फ पाचन से जुड़ी समस्याएं झेलनी पड़ सकती है, बल्कि मोटापा और कब्ज जैसी बीमारियां भी घेर सकती हैं.
पानी से भरपूर मात्रा में लाभ हासिल करने के लिए यह जरूरी है कि इसे पीने के सही वक्त के बारे में जाना जाए. मगर उससे पहले आप यह जरूर जान लें कि इसे पीने का गलत समय क्या है. आइए जानते हैं...
पानी पीने का सबसे गलत समय
कई लोग भोजन करने के तुरंत बाद पानी पीना पसंद करते हैं. कुछ लोग तो ऐसे भी हैं, जो भोजन के दौरान ही पानी पीने लग जाते हैं. अगर आप भी ऐसी ही गलतियां करते हैं तो आज और अभी से ऐसा करना बिल्कुल बंद कर दें. क्योंकि इसकी वजह से आपको कई दिक्कतें उठानी पड़ सकती हैं.
कब पानी नहीं पीना चाहिए?
1. सोने से तुरंत पहले न पिएं पानी.
2. खाने के तुरंत बाद न पिएं पानी.
3. पेशाब करने के बाद न पिएं पानी.
4. भोजन करने के दौरान न पिएं पानी
कब पीना चाहिए पानी?
1. सुबह उठने के बाद सबसे पहले पिएं गुनगुना पानी.
2. खाना खाने से 30 मिनट पहले पिएं पानी.
3. एक्सरसाइज करने के पहले, दौरान और बाद में पिएं पानी.
4. सोने से 1-2 घंटे पहले पी लें पानी.
5. सिरदर्द और माइग्रेन में पी सकते हैं पानी.
ये भी पढ़ें: आराम से टॉयलेट में बैठा था शख्स, जैसे ही ऊपर देखा...खड़े हो गए रोंगटे
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)