(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Water In Ear: कान में चला गया है पानी? जानिए क्या है खतरा, आजमाएं ये आसान से टिप्स
Health News: कान से पानी निकालने के लिए आप कुछ आसान से उपायों का सहारा ले सकते हैं. ध्यान रखें कि गलत तरीके से कान से पानी निकालने से कान के पर्दे डैमेज हो सकते हैं.
Ear Water: नहाने के दौरान कई बार कान में पानी की कुछ बूंदें चली जाती हैं. हालांकि, यह एक सामान्य समस्या है, लेकिन कभी-कभी कान में पानी जाने पर काफी दर्द और उलझन की स्थिति बन जाती है. पानी की वजह से इन्फेक्शन का भी खतरा रहता है. इसलिए कान से पानी निकालना बहुत ही जरूरी है.
कई लोग कान से पानी निकालने के लिए तरह-तरह के नुस्खे आजमाते हैं, जिससे कान को नुकसान पहुंचने का खतरा रहता है. अगर आप कान से पानी निकालना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ आसान से उपायों का सहारा ले सकते हैं. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में-
ईयर बड्स से निकालें पानी
कान में अगर किसी वजह से पानी चला गया हो तो इसके लिए आप ईयर बड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए एक सूखा सा ईयर बड लें अब इसे ध्यान से अपने कान के अंदर डालें ध्यान रखें कि इसे ज्यादा अंदर न डालें. इससे कान के पर्दे डैमेज हो सकते हैं. हमेशा ईयर बड को धीरे-धीरे डालें और फिर से निकाल लें इससे रुई में पानी आ जाएगा.
लेटकर निकालें पानी
कान से पानी निकालने के लिए आप कुछ देर लेट सकते हैं इससे पानी निकल जाएगा. इसके लिए आप उस करवट में लेंटें, जिस कान में पानी गया है. करीब 2 से 3 मिनट तक इस करवट से लेटने से कान से पानी निकल सकता है.
जम्प करें
कान में अगर पानी चला गया है तो थो़ड़ा सा जम्प करें. जम्प करने से कान से पानी तुरंत निकल सकता है. इसके अलावा आप 2 से 3 मिनट के लिए रनिंग भी कर सकते हैं. इससे कभी-कभी कान से पानी निकलने की संभावना होती है दरअसल, रनिंग के दौरान कान थोड़ा सा हिलता है, जिससे पानी निकल सकता है.
ध्यान रखें कि अगर इन तरीकों से कान से पानी न निकले तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें क्योंकि कान में पानी जाने से संक्रमण का खतरा रहता है. इसलिए इस स्थिति से बचने के लिए डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )