(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
महिलाओं में फैट से बढ़ सकता है ब्रेस्ट कैंसर होने का खतरा
महिलाओं का बीएमआई भले ही सामान्य हो लेकिन शरीर में फैट की अधिक मात्रा रहने से ब्रेस्ट कैंसर होने का जोखिम बढ़ जाता है, जानिए ऐसा क्यों?
न्यूयार्क: मीनोपोज के पश्चात महिलाओं का बीएमआई भले ही सामान्य हो लेकिन शरीर में फैट की अधिक मात्रा रहने से ब्रेस्ट कैंसर होने का जोखिम बढ़ जाता है.
शरीर में फैट की मात्रा बीएमआई द्वारा मापी जाती है. बीएमआई शरीर के वजन और ऊंचाई का अनुपात है. बीएमआई शरीर में फैट के आकलन का एक सुविधाजनक तरीका है.
कैसे की गई रिसर्च- इस अध्ययन में ऐसी महिलाओं को शामिल किया गया जिनका बीएमआई सामान्य है और जिनकी ब्रेस्ट कैंसर की कोई पृष्ठभूमि नहीं थी.
औसतन 16 साल की रिसर्च के दौरान ब्रेस्ट कैंसर को लेकर अध्ययन किया गया और कैंसर के मामलों का एस्ट्रोजेन (महिला प्रजननकारी हार्मोन) रिसेप्टर (ईआर) सकारात्मकता के संदर्भ में अध्ययन किया गया.
अध्ययन में शामिल 3,460 सहभागियों में से 182 को ब्रेस्ट कैंसर हुआ और उनमें 146 एस्ट्रोजेजन रिसेप्टर सकारात्मकता से जुड़े थे.
रिसर्च के नतीजे- शोधकर्ताओं ने पाया कि सामान्य बीएमआई के बावजूद शरीर में संपूर्ण फैट में हर पांच किलोग्राम की वृद्धि पर ईआर ब्रेस्ट कैंसर का खतरा 35 फीसद बढ़ जाता है.
रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )