Weight Loss Yoga: सबसे तेज फैट बर्न करने वाले 3 योगासन, वजन घटाने में मिलेगी मदद
Yoga For Flat Tummy: योग आपको शारीरिक और मानसिक रुप से स्वस्थ बनाता है. वजन घटाने के लिए आप इन 3 योगासन को जरूर करें.
![Weight Loss Yoga: सबसे तेज फैट बर्न करने वाले 3 योगासन, वजन घटाने में मिलेगी मदद Weight Loss And Quick Fat Burning Yoga Health Benefits Of Yoga Bhujangasana, chakrasana and naukasana Weight Loss Yoga: सबसे तेज फैट बर्न करने वाले 3 योगासन, वजन घटाने में मिलेगी मदद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/30/f72128788aa1b346a11e4719367b9e4e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Yoga Benefits And Belly Fat: आजकल ज्यादातर लोग वजन बढ़ने से परेशान हैं. गलत खान-पान और बदलती लाइफस्टाइल की वजह से मोटापा सबसे बड़ी बीमारी बन चुका है. वजन बढ़ने से शरीर में कई तरह की बामीरियां पनपने लगती हैं और स्वास्थ्य पर विपरित असर पड़ता है. ऐसे में लोग वजन कम करने के लिए डाइटिंग से लेकर एक्सरसाइज और योग का सहारा ले रहे हैं. लेकिन कई बार लोगों को वजन कम करने वाले सही योगासन के बारे में नहीं पता होता. कई बार लोग जिम में घंटों पसीना बहाते हैं. हालांकि इनदिनों कोरोना की वजह से ज्यादातर लगो घरों में रह रहें हैं ऐसे में आप योग के जरिए भी अपना वजन कम कर सकते हैं. आज हम आपको ऐसे फैट बर्निंग योग आसन के बारे में बता रहे हैं जिन्हें करने से आपका वजन तेजी से कम होगा. आइये जानते हैं.
A- नौकासन- इस आसन को करने से तेजी से वजन कम होता है. साथ ही इससे पाचन तंत्र भी मजबूत होता है.
कैसे करें नौकासन
- इसके लिए आपको दंडासन की अवस्था में बैठना है
- अपने पैरों को फैलाएं और कमर से ऊपर के हिस्से को एक दम सीधा रखें
- अब अपने हाथों को कमर के पीछे जमीन पर रखें
- पीठ को पीछे की ओर झुकाएं और दोनों कोहनियों को मोड़ लें
- आपको पैरों को भी घुटने से मोड़ना है
- अब आपके कुल्हे और हाथ-पैर के पंजे जमीन से सटे होने चाहिए
- अब पैरों को हवा में ऊपर की ओर ले जाएं और घुटने सीधे रखें
- इसके बाद अपने हाथों को घुटनों की सीध में फैलाएं
B- चक्रासन- चक्रासन से स्पाइन से लेकर पेट तक में खिंचाव पड़ता है. इससे फैट कम होता है. वजन कम करने के लिए ये काफी अच्छा आसन है.
कैसे करें चक्रासन
- सबसे पहले अपने पैरों को मोड़कर लेट जाएं
- अब आपको अपने हाथों से पैरों के ठखनों को पकड़ना है. और अपनी ओर खीचना है
- इसके बाद पैरों को उसी तरह रखें और हाथों को मोड़कर पंजों को सिर के साइड में रखें
- आपको इस बात का ख्याल रखना है कि उंगलियां कंधे की ओर होनी चाहिए
- अब शरीर के मध्य भाग को उठाएं और हाथ-पैर जमीन की ओर रखें. आपका शरीर उठा होना चाहिए
3- भुजंगासन- भुजंगासन का नियमित रुप से अभ्यास करने से वजन तेजी से कम होता है.
कैसे करें भुजंगासन
- भुजंगासन करने के लिए सबसे पहले पेट के बल लेट जाएं
- अब अपने माथे को जमीन पर रख दें और पैरों के पंजों और एड़ियों को मिलाएं
- हथेलियों को छाती के पास अपने कंधों के नीचे जमीन पर रखें
- अब आप सिर को ऊपर उठाएं और गर्दन को पीछे मोड़कर कंधों और छाती को भी ऊपर उठाएं
- इसके बाद हथेलियों से जमीन को दबाएं और शरीर को ऊपर करें
- अब कमर को धीरे-धीरे पीछे की ओर मोड़ें
- इसके बाद शरीर के अगले हिस्से को नाभि तक उठाएं और गर्दन को पीछे की ओर मोड़ने की कोशिश करें
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Munakka For Health: पेट को स्वस्थ रखता है मुनक्का, जानिए फायदे और खाने का सही तरीका
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)