Vegetable And Fruits For Weight Loss: अगर आप वजन घटाने के प्लान कर रहे हैं तो अपनी डाइट में हरी सब्जियां और फल की मात्रा बढ़ा दें. वजन घटाने के लिए सबसे पहले आपको अपनी डाइट पर ध्यान देना होगा. गलत खान-पान और अनियमित लाइफस्टाइल की वजह से मोटापा, तनाव और दूसरी बीमारियां बढ़ती हैं. ऐसे में आपको सबसे पहले अपनी डाइट प्लान करनी चाहिए. आपको खाने से कार्बोहाइड्रेट और चीनी तुरंत कम कर देनी चाहिए. थाली में से आलू, चावल और रोटी की मात्रा कम कर दें. इन चीजों से वजन तेजी से बढ़ता है. अगर आप ज्यादा फास्ट फूड और स्नैक्स खाते हैं तो ये आदत छोड़ दें. वजन घटाने के लिए आपको डाइट में लो कैलोरी वाले फल और सब्जियां शामिल करनी चाहिए. इसके लिए खाने में हरी सब्जियां और फल की मात्रा बढ़ा दें. आप इन हरी सब्जियों और फल को खूब खाएं.
1- पालक मैथी- हरी सब्जियों में आप पालक मेथी को अपनी डाइट का हिस्सा जरूर बनाएं. पालक और मेथी स्वास्थ्य को कई फायदे देती हैं. इनमें भरपूर आयरन पाया जाता है. पालक खाने से पेट अच्छा रहता है और फाइबर मिलता है, जिससे वजन घटाने में आसानी होती है.
2- तरबूज- फलों में वजन कम करने के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद तरबूज माना जाता है. तरबूज खाने से स्वास्थ्य को कई लाभ मिलते हैं. इससे वजन भी आसानी से कंट्रोल हो जाता है. तरबूज में कोलेस्ट्रॉल और कैलोरी बहुत कम होते हैं. इससे हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट, किडनी और आंखे स्वस्थ रहती हैं.
3- ब्रोकली- वजन कम करने के लिए ब्रोकली को डाइट में जरूर शामिल करें. ब्रोकली खाने में स्वादिष्ट और पोषक तत्वों से भरपूर है. ब्रोकली में विटामिन-ए, विटामिन सी, कैल्शियम, पोटैशियम, फोलिक एसिड, फाइबर और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व होते हैं. रोजाना ब्रोकली खाने से वजन कम करने में मदद मिलती है. इससे हार्ट भी हेल्दी, आंखें और हड्डियां मजबूत होती हैं.
4- केल- खाने में हरी सब्जियों की मात्रा बढ़ाने से आपका वजन तेजी से कम होगा. केल भी ऐसी ही हरी पत्तेदार सब्जी है, जो आपका मोटापा दूर करने में मदद करती है. केल को लीफ कैबेज भी कहते हैं. केल में दूसरी हरी सब्जियों से ज्यादा पौष्टिक तत्व पाए जाते हैं. इसे खाने से वजन कम करने में मदद मिलती है और रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है. केल से पाचन और हार्ट हेल्दी रहता है.
5- लौकी- वजन कम करने के लिए लौकी भी बहुत पोष्टिक आहार है. लौकी को पचाना काफी आसान है और इससे तेजी से वजन घटाने में मदद मिलती है. अगर आप डायट पर हैं, तो लौकी को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें. लौकी में ढेर सारे विटामिन, खनिज और फाइबर पाया जाता है, जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है.
ये भी पढ़ें:
Health Tips: इस उम्र के लोगों के लिए अंडे खाना हो सकता है फायदेमंद, डाइट में करें शामिल